Elimination Chamber पीपीवी में इस बार होगा बड़ा बदलाव, फैंस को मिलेगा सरप्राइज

एलिमिनेशन चैंबर 2020 को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस पीपीवी को लेकर रॉ और स्मैकडाउन में बिल्डअप चल रहा है। इससे पहले अभी 27 फरवरी को सुपर शोडाउन सउदी अरब में होने वाला है। इसके लिए भी कई मैचों का एलान हो चुका है। 8 मार्च को एलिमिनेशन पीपीवी का आयोजन होगा। WWE ने इसके लिए 6 विमेंस नंबर वन एलिमिनेशन चैंबर मैच का एलान पहले ही कर दिया है। इस मैच में जो जीतेगा वो रेसलमेनिया में बैकी लिंच का सामना रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए करेगा।

ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों गोल्डबर्ग को द फीन्ड पर जीत मिलनी चाहिए और 2 जिनकी वजह से द फीन्ड की जीत होनी चाहिए

इसके अलावा जल्दी ही WWE मेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच का ऐलान भी करेगा। एरीना की एडवर्टाइजमेंट के जरिए ये पता चला था कि स्मैकडाउन के 6 सुपरस्टार इसमें हिस्सा लेंगे। और जो भी ये मैच जीतेगा वो रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड का सामना करेगा।

लेसी इवांस ने इस हफ्ते रैने यंग को अपना इंटरव्यू दिया। अगर वो भी मैच लड़ती हैं तो फिर इस बार एलिमिनेशन चैंबर में 3 मैच होंगे। इवांस ने कहा कि उनकी नजर अब एलिमिनेशन चैंबर पर हैं। और वो विमेंस टाइटल के लिए रेसलमेनिया 36 में जाएंगी।

youtube-cover

इस बार तीन एलिमिनेशन चैंबर मैच इस इवेंट में हो सकते हैं। इससे पहले हमेशा दो ही मैच हुआ करते थे। अभी इस चीज का पता नहीं है लेकिन सुपर शोडाउन के बाद पता चल जाएगा की क्या होगा। सुपर शोडाउन के बाद ज्यादा समय इस इवेंट के लिए नहीं बचेगा। तो रॉ और स्मैकडाउन में ही जल्द से जल्द मैचों का एलान हो जाएगा। अगर इस बार इस इवेंट में 3 एलिमिनेशन चैंबर मैच होते हैं तो फिर रेसलमेनिया के लिए बड़ा प्लान तैयार किया जाएगा। इस इवेंट के बाद सिर्फ एक महीना रेसलमेनिया के लिए बचेगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links