WWE में Roman Reigns vs Jey Uso मैच को लेकर Elon Musk की प्रतिक्रिया सामने आई, Triple H ने भी किया मजेदार ट्वीट 

..
एलन मस्क हुए WWE की रेसलिंग स्टाइल के मुरीद
Elon Musk ने WWE SummerSlam में हुए इस मैच को लेकर क्या कहा?

WWE SummerSlam: WWE SummerSlam 2023 में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने जे उसो के खिलाफ सफलतापूर्वक अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की थी। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक एलन मस्क (Elon Musk) को इस मैच ने बहुत प्रभावित किया है।

Ad

आपको बता दें कि दुनिया के दो सबसे फेमस लोग जल्द ही केज फाइट में एक दूसरे के आमने सामने होंगे। टेस्ला, स्पेस एक्स और X जैसी कंपनी के मालिक एलन मस्क और मेटा कंपनी के मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग का मुकाबला संभवतः अगस्त के अंत में हो सकता है। यह एक MMA रूल्स की चैरिटी फाइट होगी।

एलन मस्क ने हाल ही में SummerSlam 2023 के मेन इवेंट में हुए रोमन रेंस और जे उसो के ट्राइबल कॉम्बैट मैच पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने दोनों इस मैच से प्रभावित होकर ट्विटर पर कहा,

"मैं WWE की रेसलिंग स्टाइल के साथ जाना चाहूंगा।"
Ad

WWE स्टार्स ने दिया Elon Musk के ट्वीट पर दिया अपना रिएक्शन

WWE SummerSlam 2023 में जे उसो और रोमन रेंस के मैच पर एलन मस्क के ट्वीट के बाद कुछ WWE स्टार्स का रीएक्शन सामने आया है। बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर को बदलकर X कर दिया है। WWE दिग्गज और कंपनी के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच ने मस्क को कहा,

"आप बस शब्द कहिए एलन मस्क। मैं X साइन को बनाने के एक या दो तरीके जानता हूं।"
Ad

दरअसल ट्रिपल एच का इशारा उनके ग्रुप D-Generation X की तरफ था। इस ऐतिहासिक हॉल ऑफ फेमर ग्रुप के मेंबर्स X साइन को बनाते थे। इसके अलावा ट्रिपल एच भी दुश्मन को भड़काने के लिए X साइन का उपयोग करते थे। वहीं, WWE कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स ने भी एलन के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि

मुझे लगता है कि मस्क Vs जुकरबर्ग के मैच को कमेंट्री टीम की जरूरत है। हैलो एलन मस्क मैं किसी को जनता हूं।

अब देखना होगा कि मस्क और ज़ुकरबर्ग के चैरिटी मैच में कौन जीतेगा लेकिन उससे पहले सभी की नज़रें आगामी SmackDown के एपिसोड पर होगी जब जे उसो और जिमी उसो आमने सामने आएंगे। WWE ने भी ऐलान कर दिया है कि जिमी उसो ब्लू ब्रांड के शो में रोमन रेंस को एक्नॉलेज करेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications