WWE ने हाल ही में बीमारी की वजह से क्रूजरवेट चैंपियन एंजो अमोरे का नाम मिक्स्ड मैच चैलेंज से हटा दिया। ऐसी खबरें सामने आई थी कि एंजो अमोरे फ्लू से जूझ रहे हैं, जिस कारण WWE ने उनका नाम टूर्नामेंट से हटा दिया।
ऐसा माना जा रहा था कि एंजो अमोरे लंबे समय के लिए WWE से दूर हो सकते हैं। 411Mania की रिपोर्ट एंजो अमोरे और उनके फैंस के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। 411Mania के मुताबिक WWE ने एंजो अमोरे को रिंग में लड़ने के लिए क्लीयर कर दिया है। हालांकि इस रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया है कि किस वजह से एंजो का नाम मिक्स्ड मैच चैलेंज से हटा गया है। अब सामने आ रही खबरों के मुताबिक एंजो अमोरे ठीक हो गए हैं और लड़ने के लिए तैयार हैं। ऐसे में मिक्स्ड मैच चैलेंज से उनका नाम हटाने की कोई और ही वजह हो सकता है। दरअसल WWE हॉलीडे टूर के बीच में एंजो बीमार पड़ गए थे। उस दौरान एंजो टोरंटो में हुए लाइव इवेंट में भी नहीं लड़े और वहां हॉस्पिटल जाने से भी इंकार कर दिया। बाद में वो रॉ से पहले मियामी के हॉस्पिटल में गए। इसे भी पढ़ें: इंजरी के बाद वापस लौटकर डीन एंब्रोज बनेंगे विलन? नए साल की रॉ के दौरान एंजो अमोरे का सामना क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए सैड्रिक एलैक्जेंडर के साथ होना था, लेकिन उनकी बीमारी की वजह से WWE को ये मैच रद्द करना पड़ा। वो रॉ में मैच लड़ना चाहते थे लेकिन WWE ने उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दी। फ्लू एक संक्रमण की बीमारी है, ऐसे में WWE को डर था कि कहीं फ्लू बाकी रैसलरों को ना हो जाए। एंजो अमोरे के अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन भी फ्लू के शिकार हो गए थे और उन्हें भी टूर से बीच में ही भेज दिया था।