एंजो ने रोमन रेंस द्वारा उन्हें बस से धक्के मारकर बाहर निकालने की खबर की सच्चाई बताई

कई बार खबरें सामने आ चुकी हैं कि एंजो अमोरे का बर्ताव WWE के दूसरे रैसलरों के साथ अच्छा नहीं है और ना ही उन्हें लॉकर रूम में दूसरे रैसलरों के द्वारा सम्मान दिया जाता है। पिछले साल जुलाई महीने में हमने आपको रिपोर्ट के जरिए बताया था कि यूरोपीय टूर के दौरान WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने एंजो अमोरे को धक्के देकर बस से बाहर निकाल दिया था। WWE क्रूजरवेट चैंपियन एंजो अमोरे ने WWE नेटवर्क पर आने वाले नए शो Straight to the Source में कोरी ग्रेव्स के साथ बातचीत के दौरान इस घटना के बारे में बताया। कोरी ग्रेव्स ने एंजो से सवाल किया कि क्या तुम्हें बस से बाहर निकाला गया था या फिर नहीं। एंजो अमोरे ने इस बात का जवाब देते हुए कहा, "कोई किसी को बस से कैसे निकाल सकता है। अगर ऐसा कुछ हुआ होता, तो आप मुझे यूरोपियन टूर के दौरान होने वाले मैचों में नहीं देख पाते। मुझे एक जगह से दूसरी जगह जाना था, ऐसे में कंपनी का काम है हमे ट्रेवल के लिए साधन मुहैया कराना और हम दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक के लिए काम कर रहे हैं। तो ऐसे में किसी बस से मुझे निकालना नामुमकिन है। ना तो वो लोग मूर्ख हैं, और ना ही मैं। हम में से कोई भी अपने लिए जान-बूझकर मुसीबत खड़ी नहीं करेगा।"

Ad
youtube-cover
Ad

भले ही एंजो अमोरे ने इस बात पर अपनी राय रखी हो। लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि वो एक बड़बोले रैसलर हैं, जोकि अपने सामने किसी को कुछ नहीं समझते। रैसलमेनिया 32 के बाद बिग कैस के साथ टैग टीम के रूप में एंजो ने डैब्यू किया। एंजो और बिग कैस की जोड़ी को फैंस से जबरदस्त रिएक्शन मिलता रहा है। पिछले साल बिग कैस ने एंजो अमोरे को धोखा देकर उनपर अटैक कर दिया था। उसके कुछ समय बाद कैस चोट की वजह से बाहर हो गए और WWE ने एंजो अमोरे को क्रूजरवेट डीविजन का हिस्सा बना दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications