एरिक बिशफ को तगड़ा झटका लगा है। उन्हें जून के महीने में स्मैकडाउन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया था। लेकिन अब उन्हें अचानक से हटा दिया गया है। उऩकी जगह अब ब्रूस प्रिचार्ड संभालेंगे। इसके अलावा डब्लू डब्लू ई (WWE) जॉब भी उनसे ले ली गई है। यह भी पढ़े: पूर्व 24/7 चैंपियन ने हताश होकर कंपनी से रिलीज की मांग कीएरिक बिशफ की अब इस बात पर प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा,"ब्रूस एक अच्छे प्रोड्यूसर है। मेरे अच्छे दोस्त हैं। मुझे खुशी है उन्हें जो पोजिशन दी गई है। वो एक अच्छी टीम के साथ काम करने जा रहे हैं। यहां पर सब मेहनती लोग है। मैैंने जिनके साथ काम किया उनका धन्यवाद"।Bruce is a great producer, good friend and I am certain he is going to thrive in his position. He’s going to be working with a great team of the most dedicated and hard working people I have had the pleasure of working with and getting to know. https://t.co/aMKk8d3Rx7— Eric Bischoff (@EBischoff) October 15, 2019WWE ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इसके बारे में बताया। प्रेस रिलीज में लिखा है कि,"WWE ने नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को रख लिया है। ये काम अब ब्रूस प्रिचार्ड संभालेंगे। वो अब सीधे विंस मैकमैहन को रिपोर्ट करेंगे। फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन की जिम्मेदारी अब प्रिचार्ड के हाथों में है। सभी चीजें लगभग वो ही देखेंगे। एरिक बिशफ की जगह उन्हें रखा जाता हैं।"अफवाहें अब ये सामने आ रही है कि एरिक बिशफ अब AEW ज्वाइन कर सकते हैं। हालांकि ये सिर्फ अफवाहें है। एरिक को अचानक से इस पद से हटाना किसी को ये बात समझ नहीं आई। पॉल हेमन को रॉ का और एरिक बिशफ को स्मैकडाउन का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया था। पॉल हेमन लगातार काम कर रहे थे। लेकिन बिशफ का उतना नाम नहीं आया क्योंकि स्मैकडाउऩ अब फॉक्स पर प्रसारित होता है। हालांकि एरिक बिशफ को क्यों हटाया गया इस बात का पता नहीं है। इस बारे में WWE ने कोई बात नहीं बताई है।फैंस काफी चर्चा इस बारे में कर रहे हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं