पूर्व 24/7 चैंपियन माइक कनेलिस ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक काफी लंबा स्टेटमेंट जारी करते हुए यह कंफर्म किया कि उन्होंने कंपनी से अपने रिलीज़ की मांग की है।
अपने इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि जून 2019 में उन्होंने कंपनी के साथ दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। जिसके बाद उन्हें यह एहसास हुआ कि उन्होंने दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन करके बहुत बड़ी गलती कर दी है। माइक ने रेसलिंग के बाहर की दुनिया के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि वह जब भी टेलीविज़न पर बिना रेसलिंग किये हुए घर जाते हैं तो वह दुःखी और हारा हुआ महसूस करते हैं। साथ ही उन्हें काफी गुस्सा भी आता है। माइक के अनुसार यह उनकी पत्नी और बेटी के साथ सही नहीं हो रहा है।
माइक ने आगे कहा कि उन्होंने अपने जिंदगी के 4 साल ड्रग्स में बर्बाद कर दिए और अब वह अपने समय का सही से उपयोग करना चाहते हैं। उन्होंने इच्छा जाहिर कि वह दुनिया भर में दर्शकों के सामने लड़ना चाहते हैं।
यह भी पढ़े: WWE में वापसी के बाद सीएम पंक के लिए 3 धमाकेदार मुकाबले
यह बात गौर करने वाली है कि वह ज्यादातर वक़्त 205 लाइव में ही दिखाई दिए हैं। हाल के समय में माइक अपनी पत्नी मारिया कनेलिस के प्रेग्नेंसी स्टोरीलाइन के कारण कुछ मौकों पर रॉ में दिखाई दिए हैं। इस स्टोरीलाइन के अनुसार मारिया ने अपने पति माइक को यह कहते हुए छोड़ दिया है कि वह उनके बच्चे के पिता नहीं है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि वह अपने पति को प्रेरित कर सके।
कई रिपोर्ट की मानें तो माइक और मारिया ने डब्लू डब्लू ई(WWE) के साथ 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है जो कि जून 2024 में समाप्त होगा। जुलाई 2019 में मारिया ने भी कहा था कि वह WWE में अपना करियर समाप्त करना चाहती है।
WWE पहले भी कई सुपरस्टार्स की मांग पर उनके कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले ही रिलीज़ कर चुका है, अब देखना यह है कि कंपनी इन दोनों सुपरस्टार्स को लेकर क्या कदम उठाती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 15 Oct 2019, 14:40 IST