डब्लू डब्लू ई (WWE) फैंस के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में एरिक बिशफ को स्मैकडाउन लाइव का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया था। लेकिन अब उन्हें इस पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह ब्रूस प्रिचार्ड को ये पद दिया गया है।
WWE ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए इसके बारे में बताया। प्रेस रिलीज में लिखा है कि,"WWE ने नए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को रख लिया है। ये काम अब ब्रूस प्रिचार्ड संभालेंगे। वो अब सीधे विंस मैकमैहन को रिपोर्ट करेंगे। फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन की जिम्मेदारी अब प्रिचार्ड के हाथों में है। सभी चीजें लगभग वो ही देखेंगे। एरिक बिशफ की जगह उन्हें रखा जाता हैं।"
यह भी पढ़े: पूर्व 24/7 चैंपियन ने हताश होकर कंपनी से रिलीज की मांग की
प्रिचार्ड को स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का चालीस सालों का अनुभव है। वो क्रिएटिव स्टोरीटैलिंग और डेवलपमेंट में काम कर चुके हैं। उन्होंने कई रोल भी निभाए है। वो एनाउंसर, प्रोड्यूसर, एजेंट भी रह चुके हैं। इस साल की शुरूआत में प्रिचार्ड ने कंपनी में वापसी की। वो क्रिएटिव टीम का हिस्सा है। अब वो स्मैकडाउऩ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गए है।
जून के महीने में एरिक बिशफ को इस पद पर रखा गया था। इसके लिए अलावा रॉ की जिम्मेदारी भी पॉल हेमन को दी थी। कई रिपोर्ट में ये बात सामने आ रही है कि पिछले कुछ महीनों से एरिश बिशफ का ज्यादा क्रिएटिव साइड की तरह लगाव नहीं था। पॉल हेमन ने हमेशा रॉ के लिए अच्छा काम किया है। वो इनवॉल्व रहते हैं लेकिन एरिक बिशफ के साथ ऐसा नहीं था। हालांकि इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है कि एरिश बिशफ को क्यों निकाला गया है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं