Cody Rhodes Should Lose Title: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को WrestleMania 41 में जॉन सीना (John Cena) के खिलाफ मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप दांव पर लगानी है। WWE हॉल ऑफ फेमर एरिक बिशफ ने एक हालिया पॉडकास्ट एपिसोड में शॉकिंग बयान देते हुए कोडी को जॉन के हाथों टाइटल हारने के लिए कहा। सीना ने Elimination Chamber मैच जीतने के बाद रोड्स पर धोखे से अटैक करते हुए हील टर्न ले लिया था और वो द रॉक-ट्रेविस स्कॉट के साथ आ गए थे। इस घटना ने सभी को शॉक करके रख दिया था।
बता दें, जॉन सीना को WWE Raw के आखिरी एपिसोड में वापसी के बाद फैंस से काफी नफरत मिली थी। इसके बाद सीनेशन लीडर ने खुलासा किया था कि उन्होंने फैंस के टॉक्सिक होने के कारण हील टर्न लिया है और अब उनके हीरो बनकर नहीं रहना चाहते हैं। एरिक बिशफ ने हाल ही में अपने 83 Weeks पॉडकास्ट पर कोडी रोड्स vs जॉन सीना मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि मुकाबले में हारने से कोडी को फायदा होगा। बिशफ ने इसके पीछे के कारण का खुलासा करते हुए कहा,
"अगर कोडी टॉप पर बने रहते हैं तो वो उतने ज्यादा लोकप्रिय नहीं होंगे, लेकिन वो इतने अच्छे बेबीफेस हैं और कंपनी के इतने अच्छे फेस हैं। वो तब ज्यादा लोकप्रिय होंगे अगर वो टाइटल होल्ड करने की जगह इसे वापस हासिल करने की कोशिश करते हैं। अगर वो अगले 12 महीनों में टाइटल डिफेंड करने की जगह इसे चेस करते हैं तो ज्यादा सुर्खियां बटोरेंगे, ज्यादा मोमेंटम हासिल करेंगे और उन्हें दूसरे तरीके से खुद की लोकप्रियता बढ़ाने के ज्यादा मौके मिलेंगे।"
कोडी रोड्स अभी तक WWE में उनपर हुए हमले का जॉन सीना से बदला नहीं ले पाए हैं
जॉन सीना ने Elimination Chamber में द रॉक के साथ मिलकर कोडी रोड्स की हालत खराब कर दी थी। इस वजह से जब कोडी का पिछले हफ्ते Raw में सीना से सामना हुआ तो ऐसा लगा कि वो दिग्गज से अपना बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि रोड्स रिंग में जॉन से सामना होने पर केवल उनसे जुबानी जंग करते हुए दिखाई दिए। इस हफ्ते Raw में कोडी रोड्स का एक बार जॉन सीना से सामना होगा। उम्मीद है कि कोडी इस बार सीना से अपना बदला लेने की कोशिश करेंगे।