WWE Raw रिजल्ट्स: Roman Reigns के दुश्मन ने किया बड़ा ऐलान, John Cena को मिली धमकी; टॉप स्टार ने सेकेंड्स में जीता मैच

WWE Raw, Roman Reigns, John Cena, Cody Rhodes, Seth Rollins,
Raw में बवाल मच गया (Photo: WWE.com, Roman Reigns Instagram)

WWE Raw Results (17 March 2025): WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रेड ब्रांड में रोमन रेंस (Roman Reigns) के दुश्मन सैथ रॉलिंस ने बड़ा ऐलान किया। इसके साथ ही जॉन सीना (John Cena) को धमकी मिली। वहीं, टॉप स्टार ने सेकेंड्स में मैच जीतते हुए हैरान कर दिया और शो का अंत बड़े टाइटल मुकाबले के जरिए हुआ। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते Raw में काफी कुछ हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

Ad

WWE Raw (17 मार्च 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

- जॉन सीना ने WWE Raw की शुरूआत में प्रोमो देते हुए फैंस पर तंज कसा और उनके हील टर्न लेने का कारण दर्शकों को बताया। सीना ने इस दौरान फैन फेवरेट बनने के लिए खुद में किए बदलाव के बारे में भी बात की। जॉन ने फैंस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन लोगों ने ना केवल उनके साथ बुरा व्यवहार किया बल्कि उनका इस्तेमाल भी किया। इसके साथ ही सीनेशन लीडर ने साफ कर दिया कि उन्हें किसी चीज की परवाह नहीं है। इसके बाद कोडी रोड्स का सैगमेंट में दखल हुआ। कोडी ने इस दौरान जॉन सीना के खिलाफ फैंस का सपोर्ट किया और कहा कि दर्शकों ने सीना के साथ अच्छा व्यवहार भी किया था। रोड्स ने जॉन में आए बदलाव का जिक्र करके उनसे उनके पुराने रूप के बारे में पूछा। अमेरिकन नाईटमेयर ने जॉन सीना को समय से पहले ही रिटायर करने की धमकी दे डाली। कोडी रोड्स ने यह भी साफ कर दिया कि वो WrestleMania में पुराने सीना का सामना करना चाहते हैं।

Ad

- पेंटा और लुडविग काइजर का नो होल्ड्स बार्ड मैच में आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों ने एक-दूसरे को अच्छी टक्कर दी। अंत में पूर्व AEW सुपरस्टार ने लुडविग को स्टील चेयर पर मेक्सिकन डिस्ट्रॉयर देने के बाद पेंटा ड्राइवर हिट करते हुए मैच जीत लिया। जीत के बाद पेंटा ने आईसी टाइटल हासिल करने के इरादे जाहिर किए।

Ad

- डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बैकस्टेज फिन बैलर को पेंटा को जजमेंट डे में शामिल करने का आईडिया दिया। इससे फिन का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने डॉमिनिक को आस्तीन का सांप कहा।

- डकोटा काई का सिंगल्स मैच में आईवी नाइल से सामना हुआ। चैड गेबल ने दखल देकर नाइल को जीत दिलानी चाहा। हालांकि, रे मिस्टीरियो-ड्रैगन ली ने आकर क्रीड ब्रदर्स पर अटैक किया और यह देखकर गेबल भाग खड़े हुए। इस बीच डकोटा को वापसी करने का मौका मिल गया और उन्होंने आईवी को GTK देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

Ad

- बियांका ब्लेयर और इयो स्काई ने WWE WrestleMania में होने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। जल्द ही, रिया रिप्ली आकर बियांका से बहस करने लगी। इसके बाद रिया ने ब्लेयर-स्काई पर अटैक करते हुए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। इससे एडम पीयर्स बिल्कुल खुश नहीं थे।

Ad

- जे उसो ने ऑस्टिन थ्योरी को स्पीयर देते हुए सेकेंड्स में मैच जीत लिया। जे ने मुकाबले के बाद थ्योरी और ग्रेसन वॉलर पर अटैक किया। गुंथर ने आकर एक बार फिर ब्लडलाइन मेंबर की हालत खराब करने की कोशिश की। हालांकि, मेन इवेंट जे ने इस बार रिंग जनरल को खुद पर हावी नहीं होने दिया और वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल लेने के बाद उन्हें चतुराई से रिंग के बाहर कर दिया।

Ad

- एडम पीयर्स बैकस्टेज रिया रिप्ली को समझाते हुए दिखाई दिए कि केवल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से वो टाइटल मैच में शामिल नहीं हो जाएंगी। थोड़ी देर बाद रिया का बियांका ब्लेयर और इयो स्काई के साथ ब्रॉल देखने को मिला।

- रे मिस्टीरियो-ड्रैगन ली का टैग टीम मैच में क्रीड ब्रदर्स से सामना हुआ। मुकाबले में अमेरिकन मेड मेंबर्स ने बेबीफेस स्टार्स के लिए कड़ी चुनौती पेश की। हालांकि, LWO मेंबर्स ने कंट्रोल हाथ से जाने नहीं दिया और अंत में रे मिस्टीरियो ने क्रीड ब्रदर्स के जूलियस को 619 हिट करने के बाद स्प्लैश देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मुकाबले के बाद मास्क पहने शख्स ने रे और ड्रैगन पर अटैक करके उनकी हालत खराब कर दी।

Ad

- सैथ रॉलिंस ने प्रोमो देते हुए रोमन रेंस पर तंज कसा और कहा कि वाइजमैन होने के बावजूद रोमन प्लान को सही तरह अंजाम नहीं दे पाते हैं। सैथ ने इस दौरान सीएम पंक को भाग्यशाली बताया और कहा कि अगर उन्हें स्टील केज मैच में कुछ पल और मिले जाते तो वो पंक को WWE WrestleMania से बाहर कर देते। अंत में रॉलिंस ने ऐलान किया कि वो सीएम पंक और रोमन रेंस से मिलने SmackDown में आने वाले हैं।

Ad

- एजे स्टाइल्स बैकस्टेज लोगन पॉल के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, कैरियन क्रॉस-स्कार्लेट वहां आ गए। कैरियन ने दावा किया कि एजे इस बात से खुद से गुस्सा हैं कि लोगन उनसे कम समय में WWE में आ गए।

- ब्रॉन ब्रेकर ने WWE Raw के मेन इवेंट में फिन बैलर के खिलाफ मैच में आईसी चैंपियनशिप डिफेंड की। फिन और ब्रॉन के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ और दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने बैलर की मदद करने के चक्कर में उन्हें गलती से चोट पहुंचा दी। इसका ब्रेकर ने पूरा फायदा उठाया। आईसी चैंपियन ने सबसे पहले डॉमिनिक और कार्लिटो पर अटैक करके उन्हें सबक सिखाया। इसके बाद फिन बैलर को फ्रैंकस्टाइनर और स्पीयर देते हुए टाइटल रिटेन किया। मुकाबले के बाद जजमेंट डे मेंबर्स ने ब्रॉन ब्रेकर पर अटैक किया लेकिन उनकी मदद के लिए पेंटा आ गए। इसके बाद इन दोनों ने हील स्टार्स को सबक सिखाया और शो खत्म होने से पहले ब्रॉन-पेंटा का स्टेयरडाउन हुआ।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications