इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में रोवन नें रोमन रेंस की जमकर पिटाई की जबकि डेनियल ब्रायन पर हमला करके उन्होंने साफ कर दिया कि वह आगे अकेले ही काम करने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने यह बात भी कबूली कि रोमन पर हुए हमले के पीछे उन्हीं का हाथ था।कायला कस्टम वेयर की किम डायला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोवन के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर संकेत देने की कोशिश की कि वह उनके लिए नए रिंग गियर पर काम कर रही है।रोवन को इस साल की शुरुआत में डेनियल ब्रायन के साथ शामिल किया गया था जब उन्होंने रॉयल रंबल 2019 में ब्रायन को एजे स्टाइल्स के खिलाफ डब्लू डब्लू ई(WWE) चैंपियनशिप जीतने में मदद की थी। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को भी जीता। हालांकि, ब्रायन और रोवन इस चैंपियनशिप को ज्यादा वक्त तक डिफेंड नहीं कर पाए और एक्सट्रीम रूल्स में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में यह जोड़ी न्यू डे के हाथों अपना टाइटल गंवा बैठी।रोमन रेंस जो कि सुपरस्टार शेक अप में स्मैकडाउ़न लाइव का हिस्सा बने थे, स्मैकडाउन लाइव के एक एपिसोड के दौरान एक रहस्यमयी आदमी नें उन पर हमला किया था। जल्द ही, रॉ के एक एपिसोड के दौरान पार्किंग एरिया में उन्हें कार से टक्कर मारने की कोशिश की गई। रोवन ने मान लिया है कि इन हमलों के पीछे उन्हीं का हाथ था और अब क्लैश ऑफ चैंपियंस में उनका सामना रोमन रेंस से होगा।यह भी पढ़े: WWE ने WrestleMania मेन इवेंटर को रोस्टर से निकालकर पूर्व सुपरस्टार्स की लिस्ट में डालाऐसा लग रहा है कि जल्द ही रोवन को उनका नया रिंग गियर मिल सकता है। किम डायला इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में मौजूद थी और आपको बता दें, वह इससे पहले भी कई सुपरस्टार्स के लिए रिंग गियर तैयार कर चुकी है। View this post on Instagram #TodaysOffice : #WWE @wwe #SmackdownLive 🎬 Just finished fitting my good friend @erickredbeard #Rowan in some cool new #Kyllacustomrockwear gear ✂️ WWE #MetalShirt club #TodaysShirt selections repping @enslavedofficial and @solstafir_official 🤘 #JustVikingThings A post shared by Kim Dylla / Kylla Custom Wear (@kyllacustomrockwear) on Sep 3, 2019 at 3:20pm PDTरोवन जो कि पिछले कुछ वक्त से मेटल बैंड टी-शर्ट्स पहनते आ रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि डायला नें उनके लिए वाइकिंग लुक तैयार किया है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं