#1. मुकाबले का अंत डबल काउंट आउट से होता है और ब्रॉक टाइटल बचा लेते हैं
रैसलिंग प्रशंसकों के लिए किसी भी समय यह रिजल्ट सबसे खराब नतीजा होता है। डबल काउंट आउट का मतलब है कि कोई स्पष्ट रूप से विजेता नहीं है और ना ही कोई स्पष्ट रूप से हारा है। अगर आगे काफी समय तक यह फ़्यूड जारी रहेगी, तो यह नतीजा भी हो सकता है।
यह कई तरीके से हो सकता है। पहला, फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर रिंग के बाहर लड़ाई करते रहे और 10 के काउंट तक रिंग में ना आ पाते है। दूसरा, दोनों फिन ब्रॉक को अनाउंस टेबल पर अपना फिनिशर मारते हैं और खुद भी टेबल भी गिर जाते हैं। इसके बाद काउंट होने तक दोनों रैसलर उठ नहीं पाते हैं। तरीका चाहे जो भी हो लेकिन फैंस के लिए सबसे बुरा रिजल्ट डबल काउंट ही होगा वह भी रॉयल रम्बल पर।
Edited by Ankit