2019 का WWE रॉयल रंबल पे-पर-व्यू के शुरू होने में बस कुछ घंटे बाकी है और मैच कार्ड बिल्कुल भरा हुआ नजर आ रहा है। कार्ड के सभी मैचों में से एक बड़ा मैच, यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और चैलेंजर फिन बैलर के बीच, यूनिवर्सल चैम्पियनशिप के लिए है।
इन दोनों रैसलर्स के बीच कई अंतर हैं। बेहद ही बड़े और ताकतवर शरीर के साथ ब्रॉक लैसनर सही मायनों में हैवीवेट हैं। वहीं फिन बैलर देखने में 205 लाइव के क्रूजरवेट रैसलर जैसे लगते हैं। इन दोनों के प्रोफेशनल रिकॉर्ड भी काफी अलग हैं। बैलर पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। हालांकि चोट के कारण वह सिर्फ एक दिन ही चैंपियन बने रह सके।
दूसरी तरफ ब्रॉक लैसनर एक दिग्गज रैसलर हैं। वह 6 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन रहे चुके हैं। वह रिकॉर्ड समय तक यूनिवर्सल चैंपियन रहें हैं। उन्होंने 2012 से लेकर अब तक सबसे कम मैच हारें हैं। गोल्डबर्ग को छोड़कर कोई उनको साफ तरीके से नहीं हरा सका है।
आइये देखते हैं कि फिन बैलर बनाम ब्रॉक लैसनर के मैच को कैसे खत्म किया जा सकता है-
#5. ब्रॉक लैसनर की साफ जीत
वैसे अगर यह परिणाम आता है तो किसी को भी हैरानी बिल्कुल नहीं होने वाली। अतीत में कई बार ब्रॉक बड़े-बड़े रैसलर्स को इसी अंदाज में ढेर कर चुके हैं, भले ही वह सीना, टेकर, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स, डेनियल ब्रायन क्यों न हों। फिन बैलर तो वैसे भी उनके सामने दमदार विरोधी बिल्कुल भी नहीं लगते।
हाँ यह बात हो सकती है कि फिन बैलर कड़ी चुनौती पेश करे और अच्छा मैच दे। वैसे भी पिछले दो छोटे कद के रैसलर्स, एजे स्टाइल्स और ब्रायन, के साथ लैसनर ने अच्छे मैच दिए हैं। ऐसे में अच्छी टक्कर देकर भी फिन काफी सुर्खियां बटोर सकते हैं।
Get WWE News in Hindi Here