Royal Rumble 2019 में डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स एक बार फिर से एक दूसरे के आमने सामने होंगे और इस मैच में WWE टाइटल दांव पर लगा है। इन दोनों के बीच तीसरा खिताबी मुकाबला। एजे स्टाइल्स के लिए यह रेसलमेनिया 35 से पहले खिताब वापस हासिल करने का अच्छा मौका होगा।
एक समय WWE के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार डेनियल ब्रायन, इस समय WWE के सबसे अधिक बू किये जाने वाले सुपरस्टार बन गए हैं। पिछले साल हील टर्न करके खिताब पर कब्जा जमाने वाले ब्रायन, सर्वाइवर सीरीज़ से कुछ समय पहले से प्रशंसको के रहन सहन और तौर तरीकों को निशाना बनाते रहे हैं। कभी वो उनको नैतिकता और कभी उनकी जीवन शैली पर ज्ञान देते आ रहे हैं।
एजे स्टाइल्स भी एक नए आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं। वह अब किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। उन्होंने विंस मैकमैहन के चेहरे पर मुक्का जड़ कर अपने तेवर दिखाए थें।
ब्रायन और स्टाइल्स के बीच WWE चैम्पियनशिप मैच को इन पांच तरीकों से समाप्त किया जा सकता है
#5. एजे स्टाइल्स की साफ जीत
डेनियल ब्रायन ने भले ही एजे स्टाइल्स को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी, लेकिन उन्होंने मैच में बेईमानी की थी। पहले उन्होंने रेफरी को बीच मे लाकर खलल डाला और उसके बाद एजे स्टाइल्स को लो ब्लो मार दिया। इसके बाद उन्होंने रनिंग नी मारकर टाइटल हासिल किया। वह टीएलसी में टाइटल डिफेंड भी कर चुके हैं।
एजे स्टाइल्स खासे लोकप्रिय हैं और वह साफ तरीके से टाइटल हासिल कर सकते हैं। वह इस समय WWE के सबसे बड़े बेबीफेस हैं और नए आक्रामक अंदाज में उनके टाइटल जीतने की संभावना भी बढ़ जाती है। हालांकि उनके पिछले हद से ज्यादा लम्बे रन की वजह से फैंस बोर हो गए थे, जिससे इस नतीजे की संभावना कम ही है।
Get WWE News in Hindi Here
#4. डबल काउंट आउट
भले ही यह एक लोकप्रिय विकल्प साबित नहीं हो सकता है, लेकिन यह रिजल्ट कई प्रशंसकों को आश्चर्यचकित नहीं करेगा। यदि WWE इस मैच को समाप्त करने के लिए डबल काउंट-आउट का सहारा ले तो कोई हैरानी की बात नहीं है। स्टाइल्स और नाकामुरा का चैंपियनशिप मैच भी कुछ इसी तरह खत्म हुआ था।
हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि डबल काउंट आउट कैसे होगा। दोनों रैसलर्स के हाई फ्लाइंग मूव्स करने की खासियत को देखते हुए, एक स्थिति ऐसी बनाई जा सकती है जिसमें दोनों रैसलर्स टॉप टर्नबकल से नीचे गिर सकते है। एक और परिस्थिति ऐसी बन सकती है कि कोई रैसलर टॉप टर्नबकल से अनाउंस टेबल पर पड़े विरोधी पर छलांग लगाए और मूव कनेक्ट होने के बाद दोनों उठ न पाए। ऐसे में रेफरी को डबल काउंट आउट के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। ऐसे में एलिमिनेशन चैंबर पर इनका रीमैच हो सकता है।
#3. एक नया विरोधी मैच में दखल देकर पूरी कहानी ही बदल देता है
अभी के लिए तो डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स के बीच यह आखिरी मैच साबित होने वाला है और रैसलमेनिया 35 के करीब होने की वजह से एक नया चैलेंजर दिखने वाला है। अगर WWE इस प्लान को छोड़ देता है, तो यह निश्चित रूप से एक चौंकाने वाली बात होगी।
चैंपियन जो कोई भी हो, वह रैसलमेनिया में एक ही चैंपियन का सामना कर सकता है। उम्मीद है कि सैथ रॉलिंस पुरुषों का रॉयल रंबल मैच जीतकर यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को चुनौती देंगे। अब सवाल यह है कि रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप मैच में कौन एजे स्टाइल्स या डेनियल ब्रायन का सामना करेगा। WWE में ऐसे सुपरस्टार्स की कोई कमी नहीं है, जो चैंपिपन बनने का दावा ठोक सकते हैं। वो सुपरस्टार इस मैच में भी दखल दे सकते हैं और एक नई कहानी शुरू कर सकते हैं।
#2. एजे स्टाइल्स डिसक्वालिफिकेशन से जीत हासिल करेंगे लेकिन डेनियल ब्रायन टाइटल बरकरार रखेंगे।
जब से ब्रायन ने विवादास्पद तरीके से WWE चैम्पियनशिप पर कब्जा किया है, डेनियल ब्रायन एकदम अलग दिख रहे हैं। इस चैंपियनशिप को बरकरार रखने के लिए, ऐसा नहीं लगता है कि डेनियल ब्रायन कोई कसर बाकी रखेंगे। वह टाइटल बरकरार रखने के या तो सीधे तौर पर मैच बीच में ही मैच छोड़ कर चले जा सकते हैं या जानबूझ कर खुद को काउंट आउट करवा सकते हैं।
डेनियल ब्रायन एजे स्टाइल्स को चेयर या टाइटल बेल्ट से मार कर भी ऐसा कर सकते हैं। एक और संभावना है कि वह एजे को लो ब्लो मार सकते हैं। इन सभी तरीको से एजे स्टाइल्स मैच तो जीत जाएंगे लेकिन टाइटल ब्रायन ही अपने पास रखने वाले हैं। ब्रायन के जीतने के लिए यह सही विकल्प भी है क्योंकि इससे एजे स्टाइल्स को ज्यादा नुकसान नही होने वाला है।
#1. ब्रायन साफ तरीके से मैच जीतकर खिताब बरकरार रखते हैं और यह कहानी यहीं खत्म हो जाती है।
किसी भी कहानी को खत्म करने के लिए सबसे बढियां तरीका एक साफ और विश्वसनीय जीत होती है। ब्रायन एक अच्छे रैसलर हैं और एजे को साफ तरीके से हराने के माद्दा रखते हैं। एजे के खिलाफ़ उनकी यह फ़्यूड अब थोड़ी बोरिंग हो चली है और इसे यहीं खत्म करने की जरूरत है।
अगर एजे जीतते हैं तो इनका रीमैच होगा जिसकी अब जरूरत नहीं नजर आती है। डिस्क्वालिफिकेशन की सूरत में भी फ़्यूड खत्म नहीं होने वाली तो ब्रायन की जीत एक अच्छा विकल्प साबित होने वाली है। ब्रायन ने एक हील के रूप में अच्छा काम किया है और उनको नए विरोधी की जरूरत है। ऐसे में अगर ब्रायन साफ तरीके से एजे स्टाइल्स को हरा भी दें तो कोई हैरानी जैसी बात नहीं होगी। ब्रायन लम्बे रन के हकदार हैं।