#3. एक नया विरोधी मैच में दखल देकर पूरी कहानी ही बदल देता है
अभी के लिए तो डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स के बीच यह आखिरी मैच साबित होने वाला है और रैसलमेनिया 35 के करीब होने की वजह से एक नया चैलेंजर दिखने वाला है। अगर WWE इस प्लान को छोड़ देता है, तो यह निश्चित रूप से एक चौंकाने वाली बात होगी।
चैंपियन जो कोई भी हो, वह रैसलमेनिया में एक ही चैंपियन का सामना कर सकता है। उम्मीद है कि सैथ रॉलिंस पुरुषों का रॉयल रंबल मैच जीतकर यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को चुनौती देंगे। अब सवाल यह है कि रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप मैच में कौन एजे स्टाइल्स या डेनियल ब्रायन का सामना करेगा। WWE में ऐसे सुपरस्टार्स की कोई कमी नहीं है, जो चैंपिपन बनने का दावा ठोक सकते हैं। वो सुपरस्टार इस मैच में भी दखल दे सकते हैं और एक नई कहानी शुरू कर सकते हैं।
Edited by मयंक मेहता