#1. ब्रायन साफ तरीके से मैच जीतकर खिताब बरकरार रखते हैं और यह कहानी यहीं खत्म हो जाती है।
Ad

किसी भी कहानी को खत्म करने के लिए सबसे बढियां तरीका एक साफ और विश्वसनीय जीत होती है। ब्रायन एक अच्छे रैसलर हैं और एजे को साफ तरीके से हराने के माद्दा रखते हैं। एजे के खिलाफ़ उनकी यह फ़्यूड अब थोड़ी बोरिंग हो चली है और इसे यहीं खत्म करने की जरूरत है।
अगर एजे जीतते हैं तो इनका रीमैच होगा जिसकी अब जरूरत नहीं नजर आती है। डिस्क्वालिफिकेशन की सूरत में भी फ़्यूड खत्म नहीं होने वाली तो ब्रायन की जीत एक अच्छा विकल्प साबित होने वाली है। ब्रायन ने एक हील के रूप में अच्छा काम किया है और उनको नए विरोधी की जरूरत है। ऐसे में अगर ब्रायन साफ तरीके से एजे स्टाइल्स को हरा भी दें तो कोई हैरानी जैसी बात नहीं होगी। ब्रायन लम्बे रन के हकदार हैं।
Edited by Mayank Mehta