WWE WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। NXT UK सुपरस्टार मार्क एंड्रयूज (Mark Andrews) ने इन दोनों के बीच होने वाले मैच को लेकर एक खास आइडिया पेश किया है। आप सभी को पता है कि रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 के मेन इवेंट में ये मैच होगा। लैसनर ने हाल ही में मेंस रंबल मैच जीता था और इसके बाद उन्होंने रोमन रेंस को अपने प्रतिद्वंदी के रूप में चुना था।WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ी प्रतिक्रियाMark Andrews: My Love Letter to Wrestling podcast पर बात करते हुए मार्क एंड्रयूज ने रोमन रेंस और लैसनर के बीच होने वाले मैच को लेकर अपनी बात रखी। मार्क एंड्रयूज ने कहा कि इन दोनों के बीच WrestleMania में Hell in a Cell मैच होना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं ये संदेश दूंगा कि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच Hell in a Cell मैच होना चाहिए। ये मैच काफी शानदार रहेगा। इस मैच को और भी तगड़ा बनाने के लिए ये काम किया जा सकता है। हमने टेकर और शेन के बीच भी इस तरह का मुकाबला देखा था। लैसनर और रेंस के बीच ऐसा मैच होगा तो ये बहुत बड़ा होगा। इस मैच में काफी कुछ देखने को मिलेगा। आप सभी जानते हैं कि आजकल इस मैच की बात कोई नहीं करता है। आपने इन दोनों को कभी सेल के टॉप पर चढ़ते हुए नहीं देखा होगा। सोचो अगर टॉप सेल से एफ-5 लगे तो कितना मजा आएगा।WWE on BT Sport@btsportwwe"At WrestleMania, Brock Lesnar will acknowledge THE champion, Roman Reigns!"@WWERomanReigns @HeymanHustle#SmackDown #WrestleMania6:46 AM · Feb 5, 20221069136"At WrestleMania, Brock Lesnar will acknowledge THE champion, Roman Reigns!"@WWERomanReigns 🏆@HeymanHustle#SmackDown #WrestleMania https://t.co/NsTOJWeh4zWrestleMania 38 में रोमन रेंस और लैसनर के बीच होने वाले मैच में अभी कई मोड़ नजर आएंगे। फैंस को इस राइवलरी में बड़े सरप्राइज भी देखने को मिलेेंगे। पॉल हेमन का रोल भी इस राइवलरी में तगड़ा होगा। कुछ दिन पहले ब्रॉक लैसनर को पॉल हेमन ने धोखा दिया था। रोमन रेंस ने भी लैसनर के ऊपर अटैक किया था। ब्रॉक लैसनर इस बात बदला जरूर लेंगे। 19 फरवरी के बाद लैसनर और रोमन रेंस की राइवलरी जबरदस्त देखने को मिलेगी।