Undertaker: WWE WrestleMania 30 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और अंडरटेकर (Undertaker) के बीच ऐतिहासिक मैच हुआ था। इस मैच को लेकर पूर्व WWE सुपरस्टार रिकार्डो रोड्रिगेज (Ricardo Rodriguez) ने अब बड़ा बयान दिया है। रिकार्डो का कहना है कि मुझे पहले लगा था कि शायद अंत में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ किकआउट करना अंडरटेकर भूल गए थे। ये बहुत बड़ा बयान इस सुपरस्टार ने दिया है।
WWE के पूर्व सुपरस्टार ने दिया चौंकाने वाला बयान
लैसनर और अंडरटेकर के बीच इस मुकाबले को आज भी याद किया जाता है। WrestleMania के इतिहास में अंडरटेकर की कभी हार नहीं हुई थी। ये इतिहास ब्रॉक लैसनर ने रचा था। लैसनर ने ही अंडरटेकर की 21-0 की स्ट्रीक खत्म की थी। लैसनर द्वारा किए गए इस काम को आज भी फैंस द्वारा याद किया जाता है।
अल्बर्टो डेल रियो के रिंग एनाउंसर के रूप में रिकार्डो रोड्रिगेज ने काम किया था। WrestleMania 30 का हिस्सा रिकार्डो भी थे। “Cheap Heat Productions Podcast” पर बात करते हुए रिकार्डो ने कहा,
मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा था कि लैसनर के खिलाफ अंडरटेकर अंत में किकआउट करना भूल गए थे। मुझे ऐसा लगा था क्योंकि रेफरी ने गलत तरह से काउंट किया था। रेफरी की इसमें अगर गलती होती तो फिर उन्हें इसकी सजा भी मिलती और इस वजह से लगा कि अंडरटेकर ही किकआउट करना भूल गए थे। वैसे इस तरह की चीजें हर रेसलर के साथ होती है। ये मेरे साथ भी हुआ है। अगर आप किसी अन्य रेसलर से भी इस बारे में कहेंगे तो वो भी ये बात स्वीकार करेगा।
वैसे लैसनर ने अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ी थी और आज भी इसकी बुकिंग पर सवाल खड़े होते हैं। खुद अंडरटेकर कह चुके हैं कि मेरी स्ट्रीक रोमन रेंस ने तोड़नी चाहिए थी। अंडरटेकर कई बार कह चुके हैं कि मेरी स्ट्रीट टूटेगी ये उन्हें भी पहले से पता नहीं था। अंडरटेकर को भी अंतिम समय में इस बारे में बताया गया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।