ब्रे वायट इस समय डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे मशहूर सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस समय के द अंडरटेकर हैं क्योंकि उनका किरदार काफी डरावना लगता है। ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों कोफी किंग्सटन के खिलाफ WWE टाइटल मैच में ब्रॉक लैसनर की हार होनी चाहिएकुछ सालों पहले तक वह एक दूसरे किरदार को निभाते थे जो काफी अच्छा था लेकिन WWE उनका इस्तेमाल पहले ठीक तरह से नहीं कर पाई। अब कंपनी उनके किरदार पर काफी ध्यान दे रही है और इससे पता लगता है कि वह WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक जरूर बनेंगे। वायट अपनी जिंदगी को काफी शांत से जीते हैं और इस वजह से ही उनके बारे में कई ऐसी बातें हैं जो फैंस जानना पसंद करेंगे। आइए जानते हैं द फीन्ड के बारे में 5 ऐसी बातें जिनका पता फैंस को शायद ही होगा। #5 उनके 3 बच्चे हैंवायट पहले शादीशुदा थे और उनकी पत्नी के साथ उनके 2 बच्चे हैं। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड समांथा से साल 2012 में शादी की और इनके बच्चों का नाम केडन और केंडिल है। हालांकि इन दोनों का तलाक साल 2017 में हो गया था।इसके बाद वायट ने पूर्व रॉ रिंग एनाउंसर जोजो ऑफरमैन के साथ रिलेशनशिप शुरू कर दी और कई सालों तक प्राइवेट डेटिंग करने के बाद द फीन्ड की मौजूदा गर्लफ्रेंड ने नैश नाम के लड़के को जन्म दिया। View this post on Instagram One of your best qualities, and one of my favorite things that I love the most about you, is the incredible dad you are. No one can take that away from you. Happy Father’s Day to you and all the fathers out there that do so much more than they’re given credit for. You’re incredible and I appreciate you. ❤️ @thewindhamrotunda A post shared by Joseann Offerman (@joseann_alexie) on Jun 16, 2019 at 10:39am PDT#4 एक समय पर उनकी बहन को ही सिस्टर एबीगेल समझ लिया गया थामीका रोटुंडाशुरुआत से ही वायट का किरदार काफी अजीब रहा है। जब वह द वायट फैमिली का हिस्सा थे तब सिस्टर एबीगेल किरदार काफी मशहूर बन चुका था। हालांकि अब तक इस किरदार को किसी रेसलर ने नहीं निभाया है।एक समय पर ये अफवाहें आ रही थी कि पेज, सराह लोगन और यहां तक कि वायट की असली बहन मीका रोटुंडा ही सिस्टर एबीगेल हो सकती हैं। मीका ने अब तक WWE में अपना डेब्यू नहीं किया है लेकिन उन्होंने रेसलमेनिया 33 के दौरान कंपनी के लिए बैकस्टेज में काम जरूर किया है। इस समय वायट अलग किरदार निभा रहे हैं और द फीन्ड ही हमें बता पाएगा कि सिस्टर एबीगेल की सच्चाई क्या है।Happy day of birth to the man who's revolutionized what it means to be ALIVE! 🌞 @TheRock #Inspiration👊🏾 pic.twitter.com/3wd9kQ7krn— Mika Rotunda (@MikaRotunda) May 2, 2016WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं