"मेरा दिल टूट गया है" - WWE Raw में मिले तगड़े धोखे के बाद फेमस स्टार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

WWE Raw में मचेगा धमाल और होगा जबरदस्त एक्शन (Photo: WWE.com)
WWE Raw में मचेगा धमाल और होगा जबरदस्त एक्शन (Photo: WWE.com)

Maxxine Dupri on Ivy Nile Betrayal: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में अमेरिकन अल्फा का मुकाबला अमेरिका मेड के खिलाफ देखने को मिला। इस मैच के दौरान मैक्सिन डुप्री (Maxxine Dupri) को दिल तोड़ देने वाला धोखा मिला है और अब उन्होंने इसे लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है।

Ad

अल्फा अकादमी के ओटिस और अकीरा टोज़ावा का मुकाबला इस हफ्ते हुए Raw में अमेरिका मेड के मेंबर कीड ब्रदर्स से हो रहा था। इस मैच के दौरान अल्फा अकादमी का दबदबा भारी था कि तभी आइवी नाइल ने रिंगसाइड दस्तक दी थी।

उन्होंने रिंग के पास खड़ी मैक्सिन डुप्री को धोखा देते हुए उनके ऊपर हमला कर दिया था जिसके चलते क्रीड ब्रदर्स अपना मैच जीतने में सफल रहे थे। Raw Exclusive में जब मैक्सिन से उनपर हुए हमले के बारे में बात की गई तो उन्होंने बड़े दुखी मन से अपने पूर्व दोस्त को लेकर कहा

"देखो मैं शारीरिक रूप से दर्द में हूं, और भावनात्मक रूप से मेरा दिल टूटा है। आइवी नाइल यहां पर मेरी सबसे करीबी दोस्तों में से एक थीं। इसलिए ही अल्फा अकादमी मेरा परिवार है। यह इकलौते लोग हैं जिनपर मैं यहां पर भरोसा कर सकती हूं।"

आप पूरा वीडियो यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE में चैड गेबल और अल्फा अकादमी के बीच में जबरदस्त स्टोरी रही है

Raw में पिछले कुछ महीनों से चैड गेबल और अल्फा अकादमी के बीच में एक जबरदस्त स्टोरी चल रही है। इस एपिसोड में चैड ने अपने साथियों पर तंज कसा था कि वह लूजर्स के साथ काम कर रहे हैं। इसके बाद से वह अपनी हर हार के लिए अपने ग्रुप मेंबर्स पर नाराजगी जताते थे।

Clash at the Castle Scotland में भी चैड गेबल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी ज़ेन से टाइटल जीतने में असफल रहे थे। इसके बाद जब वह 17 जून वाले Raw एपिसोड में भी अपने ग्रुप पर नाराजगी दिखा रहे थे तो उसी समय ओटिस, मैक्सिन डुप्री और अकीरा टोज़ावा रिंग से दूर हो गए थे और उन्होंने चैड को छोड़ दिया था। इस समय ओटिस, मैक्सिन और अकीरा अल्फा अकादमी कहलाते हैं जबकि चैड ने क्रीड ब्रदर्स के साथ नया ग्रुप बनाया है जिसे अमेरिका मेड कहा जाता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications