मैंस एलिनिमेशन चैंबर मैच के लिए पांच सुपरस्टार्स का नाम तय हो गया है। अब एक सुपरस्टार और इसमें शामिल होगा। इसके तहत अब अगले हफ्ते फैटल 4वे मैच रॉ में होगा। इसमें तय होगा की वो अंतिम सुपरस्टार कौन होगा। पिछले हफ्ते इलायस, जॉन सीना और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने क्वालीफाई किया था और इस हफ्ते रोमन रेंस ने ब्रे वायट को हराकर और द मिज ने अपोलो क्रूज को हराकर अपना स्थान पक्का किया हैं। एलिनिमेशन चैंबर में जो भी इस मैच का विजेता होगा वो रैसलमेनिया में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना करेगा। इस साल शुरू में ही विमेंस डिवीजन में रॉयल रंबल होकर इतिहास बन चुका है। और फिर से एक बार बनेगा। एलिनिमेशन चैंबर में विमेंस एलिनिमेशन चैंबर मैच होगा। विमेंस डिवीजन में सभी सुपरस्टार्स के नामों का एलान हो चुका है लेकिन मैंस में अब अंतिम सुपरस्टार का एलान अगले हफ्ते होगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले हफ्ते केन को हराया था। इलायस ने मैट हार्डी और जॉन सीना ने फिन बैलर को हराया था। इस हफ्ते रोमन रेंस और मिज ने अपने अपने प्रतिद्वंदी को हराया। इसे भी पढ़ें: Elimination Chamber में होगा नाया जैक्स और असुका का आमना-सामना फैटल 4वें में जो भी सुपरस्टार शामिल है उन्हें एक मौका और दिया गया है लेकिन इनमें से एक ही सुपरस्टार क्वालीफाई कर पाएगा। अगले हफ्ते इस बात का पता चल जाएगा। फिन बैलर, अपोलो क्रूज, मैट हार्डी और ब्रे वायट को ये मौका दिया गया है कि वो एक बार फिर जौहर दिखाकर चैंबर में जाए और वहां जीतकर ब्रॉक लैसनर को चुनौती दे।
इसमें सिर्फ केन शामिल नहीं है। पिछले हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें बुरी तरह पीटा था जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती है और इस बार वो टीवी पर नजर नहीं आए। फरवरी के महीने में होने वाले लाइव इवेंट से भी केन का नाम वापस ले लिया गया है।