इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन के मेन इवेंट में द फीन्ड और डेनियल ब्रायन के बीच रॉयल रंबल पीपीवी में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ। हालांकि इस सैगमेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया। फीन्ड ने अपने हाथों पर पेन से हमला करते हुए खुद को लहूलुहान किया और फिर खून से ही कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया।Signed. Sealed (your fate). Delivered.#SmackDown #RoyalRumble @WWEBrayWyatt @WWEDanielBryan pic.twitter.com/kDfXH30MA1— WWE (@WWE) January 25, 2020सैगमेंट की शुरुआत में सबसे पहले डेनियल ब्रायन रिंग में आए और उसके बाद ब्रे वायट स्क्रीन पर नजर आए और दोनों की बहस हुई। इसके बाद वायट ने कहा कि ब्रायन का मैच फीन्ड के खिलाफ होने वाला है, तो वो ही कॉन्ट्रैक्ट को साइन करेंगे।यह भी पढ़ें: WWE Smackdown रिजल्ट्स- 24 जनवरी, 2020इसके बाद फीन्ड ने रिंग में एंट्री की और ब्रायन ने उनके ऊपर हमला करने की कोशिश की, लेकिन फीन्ज ने उन्हें मैंडिबल क्लॉ दे दिया और उसके बाद उन्हें सिस्टर एबीगेल भी डे डाला। फीन्ड इतने में ही नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने ब्रायन के टीशर्ट को फाड़ दिया और स्ट्रैप से उन्हें मारना शुरू कर दिया। ब्रायन की कमर पर निशान पड़ गए थे।फीन्ड ने फिर अपने हाथ पर पेन से हमला करते हुए खुद को लहूलुहान किया और फिर खून से ही अपना कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि रॉयल रंबल में होने वाले स्ट्रैप मैच में खूनखराबा देखने को मिल सकता है।