WWE के मौजूदा चैंपियंस को लेकर ऐलान, कंपनी के बाहर बड़े इवेंट में दिखेगा जलवा

WWE
WWE सुपरस्टार्स को लेकर अहम खबर (Photo: WWE.com)

Major Judgment Day Announcement: WWE Raw में पिछले कुछ समय से जजमेंट डे (Judgment Day) हावी रहा है। लिव मॉर्गन के ग्रुप में शामिल होने के बाद से चीजें काफी बदल गई हैं। रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट को बाहर कर दिया गया है। SummerSlam 2024 में दोनों को बड़ा धोखा मिला था। तब से इनकी राइवलरी शानदार चल रही है। फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के पास इस समय WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप है। दोनों को अब WWE के बाहर एक बड़े इवेंट में मैच के लिए शेड्यूल किया गया है।

Ad

कई लोगों को लगता है कि फिन बैलर और जेडी मैकडॉना का टाइटल रन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। बैलर की डेमियन प्रीस्ट के साथ राइवलरी चल रही है। इस वजह से उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप को ज्यादा डिफेंड करने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, अब आयरलैंड में एक इंडिपेंडेंट इवेंट में दोनों अपना जलवा दिखाते हुए नज़र आएंगे। ओटीटी रेसलिंग की दसवीं सालगिरह में बैलर और जेडी उपस्थित रहेंगे।

बैलर और जेडी का मुकाबला ओटीटी टैग टीम चैंपियंस सोशल एलीट से होगा। ऐसा लगता है कि चैंपियन vs चैंपियन मैच को बढ़ावा दिया जा रहा है लेकिन आयोजन के दौरान कोई भी टाइटल दांव पर नहीं होगा। एक बात तय है कि फैंस को बेहतरीन मैच देखने को मिलेगा।

Ad

WWE Bad Blood में फिन बैलर को मिली थी हार

हाल ही में हुए WWE Bad Blood में फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के बीच सिंगल्स मुकाबला हुआ था। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। मुकाबले में जजमेंट डे के अन्य सदस्यों ने भी देखलअंदाजी की थी। अंत में प्रीस्ट ने शानदार जीत हासिल की। वहीं लिव मॉर्गन ने अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड की थी। इस दौरान डॉमिनिक मिस्टीरियो शार्क केज में बंद थे। मुकाबले में राकेल रॉड्रिगेज़ ने वापसी करते हुए रिया के ऊपर अटैक कर दिया। DQ के जरिए रिप्ली को जीत मिल गई लेकिन वो टाइटल हासिल करने में नाकाम रहीं। इनकी राइवलरी अभी भी जारी है। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में रिप्ली ने बवाल मचाते हुए सभी को धराशाई किया।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications