सोशल मीडिया में जाकर सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच चल रही दुश्मनी का मजाक बनाया। बैलर ने बताया कि कैसे उन्होंने मिजटूराज के दोनों मेंबर को हराया था। इसके अलावा उनके मुताबिक ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर 1 कंटेंडर मैच का नतीजा ही निकल पाया। I’m very happy with back to back wins vs both members of Miztourage In other news- It appears the dispute between Kane & Braun is not over .... ? — Finn Bálor Forever (@FinnBalor) December 12, 2017 You are correct Curtis ... I got 99 problems, But THIS not being over AINT ‘ONEski’ — Finn Bálor Forever (@FinnBalor) December 12, 2017 इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच रॉयल रंबल के लिए ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए मैच हुआ था, लेकिन इस मैच का कोई नतीजा निकल नहीं पाया और WWE ने भी किसी भी चैलेंजर का एलान नहीं किया। हालांकि अफवाहों के अनुसार बीस्ट रॉयल रंबल में अपने टाइटल को ट्रिपल थ्रेट मैच में स्ट्रोमैन और केन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। फिन बैलर ने कर्टिस एक्सल को रॉ में हराया था, उन्होंने इस बारे में बात करते हुए यह भी कहा था कि स्ट्रोमैन और केन की दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है। इसे भी पढ़ें: WWE के चैंपियन और मैनेजर की जोड़ी को अलग हो जाना चाहिए: ट्रिपल एच फैंस को बता दें कि पहले रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लैसनर और बैलर का मैच होना था, लेकिन बाद में इस प्लान को बदला गया और अब ऐसा लग रहा है कि रंबल पीपीवी में ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा। कर्टिस एक्सल द्वारा बैलर को उकसाने के बाद फिन ने उन्हें जवाब दिया कि उनके पास और भी कई तकलीफ है, मिजटूराज उनमें से नहीं है। बैलर इस समय रॉ ब्रांड में लड़ते हैं और वो जल्द ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच जरूर चाहेंगे। इसके अलावा लैसनर और पॉल हेमन अगले हफ्ते रॉ में आकर अपने नए चैलेंजर के ऊपर थोड़ी रोशनी डाल सकते हैं।