Create

WWE के चैंपियन और मैनेजर की जोड़ी को अलग हो जाना चाहिए: ट्रिपल एच

WWE के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ट्रिपल ने NBC स्पोर्ट्स के स्कॉट डार्गिस को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में ट्रिपल एच ने NXT को लेकर बात की। दरअसल ट्रिपल एच NXT के USA नेटवर्क पर हुए डैब्यू को प्रमोट करने के लिए आए हुए थे। इंटरव्यू के दौरान ट्रिपल एच ने ब्रैंड के तौर पर NXT के अगले संभावित कदम और मौजूदा NXT चैंपियन एंड्रेड सिएन अल्मास के बारे में बात की। ट्रिपल एच प्लानिंग कर रहे हैं कि मेन रोस्टर के कुछ रैसलरों को NXT में लेकर आया जाए, ताकि युवा रैसलरों को सीखने में मदद मिले। द गेम ने कहा, "रैसलरों में मेन रोस्टर में काफी सारी चीजें हासिल की और अब वो NXT में जा सकते हैं। मेरे हिसाब से ये दोनों तरफ से होगा।NXT के लोवर और मिडल रोस्टर में ऐसे रैसलर्स देखने को मिल सकते हैं, जिन्हें बिजनेस में करीब 2 साल का अनुभव है।" इसे भी पढ़ें: द रॉक को हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में शामिल किया गया ट्रिपल एच से मौजूदा NXT चैंपियन अल्मास के बारे में भी सवाल किया गया कि उन्होंने अल्मास में ऐसा क्या देखा, जिसकी वजह से उन्हें चैंपियन बनाया गया। ट्रिपल एच ने कहा कि जेलिना वेगा के आने की वजह से अल्मास का कॉन्फिडेंस बढ़ा और उन्हें NXT का टॉप हील बनने में मदद मिली। ट्रिपल एच ने आगे बोलते हुए कहा कि वो अल्मास को एक ऑलराउंड परफॉर्मर बनते हुए देखना चाहते हैं। गेम ने कहा कि अगर एंड्रेड जल्दी से इंग्लिश सीखकर एक ऐसे मोड़ पर आ जाएं, जहां उन्हें एक मैनेजर की जरूरत ना पड़े, वो काफी अच्छा होगा। जेलिना वेगा अपने डैब्यू के बाद से काफी शानदार रही हैं। अल्मास NXT टेकओवर वॉरगेम्स में ड्रू मैकइंटायर को हराकर चैंपियन बने थे। अगले साल NXT टेकओवर फिलाडेल्फिया का अल्मास का चैंपियनशिप चैंपियनशिप मैच में कुछ समय बाद होने वाले फैटल 4 वे मैच के विनर से होगा। इस फैटल 4 वे मैच में जॉनी गार्गानो, किलियन डेन, एलिस्टर ब्लैक हिस्सा लेंगे, चौथे रैसलर का नाम आना अभी बाकी है।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment