फिन बैलर फिलहाल WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं, साथ ही साथ वो रोस्टर में सबसे फिट और सबसे हैंडसम सुपरस्टार्स में से एक हैं। अब उन्होंने पुष्टि की है कि वो FOX स्पोर्ट्स की होस्ट वेरो रोड्रिगेज के साथ रिलेशन में हैं।UEFA चैंपियंस लीग का फ़ाइनल टॉटेनहैम हॉटस्पर और लिवरपूल के बीच खेला गया, यहाँ बैलर ने रोड्रिगेज को उनके निकनेम 'वेरोरॉकस्टार' से पुकारते हुए चौंका दिया था।बैलर से इस संबंध में जब सवाल पूछा गया कि क्या वाकई में वो वेरो रॉकस्टार को डेट कर रहे हैं। इस बारे में मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने कहा है कि,"हाँ, अब तो काफी समय हो गया है जब हम एक दूसरे से पहली बार मिले थे और डेटिंग की बात भी सच है।"बैलर ने एक तस्वीर भी साझा की थी, जिसमें यह क्यूट कपल मौज-मस्ती करता दिखाई दे रहा है। View this post on Instagram Champions league and pancakes with @verolaguera ⚡️🚀🌈🥞👫 #forevergang A post shared by Finn Bálor Forever (@finnbalor) on Jun 1, 2019 at 10:31am PDTइस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है कि ये दोनों कितने समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन यह तस्वीर इनके रिलेशनशिप का पहला सबूत है। इससे पहले यह WWE सुपरस्टार काफी समय के लिए कैथी कैली के साथ रिलेशन में था।यह भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर दे सकते हैंबैलर दो बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और हाल ही में उन्हें सुपरस्टार शेक-अप के दौरान रॉ से स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया गया था। रैसलर होने के अलावा बैलर एक फुटबॉल फैन भी हैं और वो UEFA चैंपियंस लीग के ख़िताबी मुक़ाबले मे टॉटेनहैम हॉटस्पर को सपोर्ट करने पहुंचे थे। दुर्भाग्यवश उनकी टीम को लिवरपूल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।अब कुछ दिन बाद ही सऊदी अरब में आयोजित होने वाली पीपीवी सुपर शोडाउन में वो अपना टाइटल एंड्राडे के खिलाफ डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं