Stars With Most Loss 2024: WWE के लिए 2024 काफी अच्छा रहा। अब 2025 में प्रवेश हो चुका है और कंपनी इसे भी खास बनाना चाहेगी। 2024 कुछ सुपरस्टार्स के लिए शानदार रहा और वो कई बड़े मैच जीतने में सफल हुए। दूसरी ओर कुछ रेसलर्स को ज्यादातर मैचों में हार मिली। पिछले साल सबसे ज्यादा स्टार्स की हार की लिस्ट पर फैंस की नज़र होगी। इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने 2024 में सबसे ज्यादा मैच हारकर शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया।
5- WWE स्टार लुडविग काइजर ने 2024 में बहुत सारे मैच हारे
लुडविग काइजर के लिए 2024 अच्छा रहा, क्योंकि वो टैग टीम स्टार के तौर पर पहले काम करते थे। अब वो सिंगल्स स्टार के रूप में आगे आ रहे हैं और उन्होंने समय-समय पर टॉप हील के रूप में अपना कैरेक्टर दिखाया है। इसके बावजूद 2024 में उन्हें बहुत सारे मैचों में हार मिली है। वो 58 मैचों में जगह बना चुके हैं और सिर्फ 9 में उनकी जीत हुई है। 47 में उनकी हार देखने को मिली है और 2 नो कॉन्टेस्ट में खत्म हुए हैं। काइजर का रिकॉर्ड 2025 में बेहतर हो सकता है।
4- पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर का नाम लिस्ट में आना शर्मनाक बात है
फिन बैलर WWE के सबसे अच्छे सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो बेबीफेस और हील दोनों गिमिक में सफल रहे हैं। फिन असल में जजमेंट डे मेंबर हैं और इस साल वो काफी चर्चा एक विषय रहे। उन्होंने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती और वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए भी चैलेंज किया। हालांकि, फिन का नाम 2024 में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले स्टार्स की लिस्ट में है। बैलर ने 67 मैच लड़े हैं और सिर्फ 17 में उनकी जीत हुई। 50 मुकाबलों में उनकी हार देखने को मिली है। यह फिन जैसे दिग्गज स्टार की खराब बुकिंग दर्शाता है।
3- जेडी मैकडॉना WWE में 2024 में काफी मैच हार चुके हैं
WWE में जेडी मैकडॉना के लिए साल 2024 अच्छा माना जा सकता है। उन्होंने मेन रोस्टर पर अपनी पहली चैंपियनशिप पिछले साल ही जीती है। जेडी ने 2024 में 67 मैचों में जगह बनाई और इसमें से 16 में उनकी जीत हुई है। 51 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। जेडी हील स्टार हैं और इसी के चलते उनकी हार होना आम बात है। जेडी मैकडॉना जरूर 2025 में अपने इस रिकॉर्ड को बेहतर करने की कोशिश में लगेंगे। देखना होगा कि उनके लिए साल कैसा रहता है।
2- WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शिंस्के नाकामुरा 52 मैच हारे हैं
शिंस्के नाकामुरा के लिए 2024 कुछ खास नहीं रहा और वो काफी महीनों तक तो टीवी से गायब भी रहे। हालांकि, वापसी के बाद से उन्होंने अच्छा काम किया है और वो Survivor Series WarGames 2024 में एलए नाइट को हराकर यूएस चैंपियन बन गए थे। नाकामुरा ने पिछले साल कुल 56 मैचों में जगह बनाई और इसमें से वो सिर्फ 4 मैच जीते हैं। बचे हुए 52 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। नाकामुरा जैसे दिग्गज जापानी स्टार के लिए यह शर्मनाक बात है।
1- WWE स्टार डॉमिनिक मिस्टीरियो ने 2024 में सबसे ज्यादा मैच हारे हैं
डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए साल 2024 उतार-चढ़ाव वाला रहा। वो पहले रिया रिप्ली के साथ थे और फिर उन्हें धोखा देकर लिव मॉर्गन के साथ जुड़ गए। वो साल 2024 में चर्चा का विषय रहे लेकिन मैचों में उनकी हालत पतली रही। बता दें कि मिस्टीरियो ने पिछले साल 66 मैच लड़े और इसमें सिर्फ 10 में उनकी जीत हुई। 56 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। डॉमिनिक के लिए यह जरूर शर्मनाक रिकॉर्ड है और अब नए साल की शुरुआत के साथ वो चीजों को बेहतर करने की कोशिश जरूर करेंगे।
(नोट: इस आर्टिकल में दिए गए स्टैट्स Cagematch.net से लिए गए हैं)