इस हफ्ते हुए NXT के एपिसोड के दौरान फिन बैलर ने वापसी करते हुए सबको चौंका दिया। आपको बता दें, पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने एडम कोल और मैट रिडल के बीच हुए NXT चैंपियनशिप मैच के बाद अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
समरस्लैम 2019 में द फीन्ड से हारकर कुछ समय तक डब्लू डब्लू ई (WWE) से दूर रहने रहने के बाद बैलर ने इस ब्रांड में वापसी करते हुए कहा कि वह अब NXT के बन चुके हैं। बैलर के स्टेटमेंट से तो यही लग रहा है कि उन्होंने इस ब्रांड में फुल-टाइम वापसी कर ली है।
फिन बैलर का NXT में वापसी करना बहुत बड़ी बात है और उनकी वापसी के कारण ही USA नेटवर्क पर इस शो की शानदार शुरुआत हुई। WWE के ऑस्ट्रेलियन लाइव टूर में बैलर के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन नाकामुरा के खिलाफ मैच लड़ने के बाद ऐसा लग रहा था कि वह जल्द ही मेन रोस्टर में वापसी करेंगे।
यह भी पढ़े: 5 रेसलर्स जो SmackDown में रहते हुए बड़े सुपरस्टार्स बने
शायद आने वाले समय में बैलर मेन रोस्टर में वापसी कर सकते हैं लेकिन इस वक़्त तो ऐसा ही लग रहा है कि वह NXT चैंपियन एडम कोल के साथ फ्यूड करने वाले हैं। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को आखिरी बार समरस्लैम में द फीन्ड के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई दिए थे और कई रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि उन्होंने कुछ वक़्त के लिए WWE से ब्रेक लिया है और इसी दौरान उन्होंने शादी भी की।
ट्रिपल एच ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पिक्चर पोस्ट करते हुए बैलर का स्वागत किया। आपको बता दें कि यह पिक्चर अगस्त 2014 की है जिसमें फिन बैलर, पूर्व WWE चैंपियन के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 03 Oct 2019, 10:00 IST