अप्रैल 2019 में डेब्यू के बाद से ही स्मैकडाउन डब्लू डब्लू ई(WWE) का अहम हिस्सा रहा है। भले ही स्मैकडाउन को रॉ के मुकाबले बी-शो कहा जाता हो, लेकिन इन रिंग-एक्शन के नजरिए से देखा जाए तो स्मैकडाउन ने हमेशा ही रॉ से बढ़कर प्रदर्शन किया है।
स्मैकडाउन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कभी भी यंग टैलेंट्स को मौका देने से पीछे नहीं हटता और इसने कई सालों के दौरान कई नए रेसलर्स को टॉप पर पहुंचाने में मदद की है। जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स ने ब्लू ब्रांड में ही अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद ये दोनों ही WWE के सबसे सुपरस्टार्स में से एक बने।
यह भी पढ़े: रोमन रेंस ने उनके भाई द रॉक के साथ मैच लड़ने को लेकर कही बड़ी बात
अब जबकि फॉक्स नेटवर्क पर प्रीमियर के बाद स्मैकडाउन एक नए एरा में प्रवेश कर जाएगा, इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 5 रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जो कि स्मैकडाउन लाइव में रहकर बड़े सुपरस्टार बने।
#5 एडी गुरेरो
अपने समय के सबसे बेहतरीन इन-रिंग तकनीक वाले रेसलर्स में से एक एडी गुरेरो 2000 में WWE में डेब्यू करने से पहले ही अपना नाम बना चुके थे। गुरेरो उस समय मैक्सिको के बड़े स्टार थे और NJPW में रहते हुए उन्होंने 1996 में 'बेस्ट ऑफ़ द सुपर जूनियर्स' जीता था। गुरेरो WCW में क्रूजरवेट डिवीजन की रीढ़ थे और उन्होंने दो अलग-अलग मौकों पर यह टाइटल जीता था।
गुरेरो ने नो वे आउट 2004 में हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर को हराते हुए पूरी दुनिया को चौंका दिया था। इसके बाद रेसलमेनिया 20 में उन्होंने कर्ट एंगल के खिलाफ सफलतापूर्वक अपना टाइटल डिफेंड किया। हालांकि, द ग्रेट अमेरिकन बैश में हुए टैक्सस बुलरोप मैच में जेबीएल उन्हें हराते हुए नए चैंपियन बने।
साल 2005 में एडी गुरेरो की असामयिक मृत्यु हो गई जिसके बाद साल 2006 में उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं