बीमारी की वजह से रिंग से दूर चले जाने वाले फिन बैलर ने पिछले कुछ हफ्तों से मैच नहीं लड़ा है। रैसलिंग फैंस के लिए खुशखबरी है कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन अपने TLC मैच के लिए रिंग में वापस आ रहे हैं।
कुछ हफ्ते पहले WWE के साउथ अमेरिका टूर के दौरान फिन बैलर को रिंग से दूर होना पड़ा था। शुरूआत में ऐसा लग रहा था कि सुपरस्टार को फिर से चोट लगी होगी लेकिन बैलर एक बीमारी से उबर रहे थे। निराशा की बात यह है कि बैलर के लिए यह काफी गलत समय पर हुआ क्योंकि वह मिक्स्ड मैच चैलेंज में बेली के साथ टीम बनाकर फाइनल में बढ़ने की ओर निकल पड़े थे।
बेली और बैलर की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जाने के लिए फेवरेट मानी जा रही थी। हालांकि बीमारी की वजह से बैलर को MMC (मिक्स्ड मैच चैलेंज) से हटा दिया गया और बेली ने अपोलो क्रूज़ के साथ टीम बना ली थी।
भले ही बेली और क्रूज ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें जिंदर महल और एलिसा फॉक्स की टीम से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही बेली और बैलर/ क्रूज का रॉयल रंबल के 30वें नंबर पर एंट्री करने का सपना टूट गया।
लगभग 15 दिनों से ज़्यादा रिंग से दूर रहने वाले बैलर क्या मैकइंटायर के साथ मुकाबला लड़ सकेंगे इसको लेकर फैंस के दिमाग में काफी कुछ चल रहा था लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बैलर यह मुकाबला लड़ेंगे।
PWInsider ने खुलासा किया कि बैलर ने बीती रात रिंग में वापसी की है। बेकर्सफील्ड, कैलिफोर्निया में रॉ लाइव इवेंट के दौरान बैलर ने ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिग्लर के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मुकाबला लड़ा।
फिन बैलर WWE TLC पर ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ 16 दिसंबर (भारत में 17 दिसंबर) को मुकाबला लड़ेंगे। बैलर TLC में मैकइंटायर को हराकर WWE जगत का ध्यान खींचना चाहेंगे।
Get WWE News in Hindi Here