मौजूदा चैंपियन ने Bray Wyatt के खिलाफ WWE में खास मैच नहीं होने पर जताई निराशा, दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE सुपरस्टार की ब्रे वायट के खिलाफ खास मैच लड़ने की इच्छा अधूरी रह गई
WWE सुपरस्टार की ब्रे वायट के खिलाफ खास मैच लड़ने की इच्छा अधूरी रह गई

Bray Wyatt: WWE में ब्रे वायट (Bray Wyatt) का काफी ज्यादा प्रभाव था और वो अपने कैरेक्टर वर्क के कारण बड़ा नाम बनाने में सफल रहे। वायट और बैलर के बीच कई मैच हुए हैं। समरस्लैम (SummerSlam 2017) में 'डीमन' फिन बैलर ('Demon' Finn Balor) ने ब्रे को पराजित किया था और SummerSlam 2019 में 'फीन्ड' ब्रे वायट को बैलर पर जीत मिली थी। हालांकि, कभी डीमन vs फीन्ड मैच नहीं हो पाया। इसपर फिन बैलर ने अब बड़ा बयान दिया है।

Cheap Heat पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में मौजूदा टैग टीम चैंपियन फिन बैलर नज़र आए। उन्होंने यहां ब्रे वायट को लेकर बात की और बताया कि वो अपने डीमन कैरेक्टर में रहते हुए वायट के फीन्ड गिमिक का सामना करना चाहते थे। हालांकि, यह चीज़ संभव नहीं हो पाई। उन्होंने निराशा जताते हुए कहा,

"एक चीज़ जिसके कारण मैं निराश हूं कि हमें कभी द फीन्ड vs डीमन मैच नहीं मिला। यह एक ऐसी चीज़ थी, जिसके बारे में हमने काफी समय तक बातचीत भी की थी। हम उम्मीद कर रहे थे कि यह मैच आगे जाकर जरूर होगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।"
youtube-cover

Finn Balor ने WWE दिग्गज Bray Wyatt के निधन और लॉकर रूम के माहौल को लेकर कही बड़ी बात

फिन बैलर ने ब्रे वायट के निधन के बाद हुए SmackDown के एपिसोड में एलए नाइट का सामना किया था। वायट असल में नाइट के आखिरी विरोधी रहे थे। 25 अगस्त 2023 का यह एपिसोड ब्रे वायट और टैरी फंक को ट्रिब्यूट देने के लिए आयोजित किया गया था। बैलर ने इंटरव्यू के दौरान लॉकर रूम के माहौल पर बात की। साथ ही बताया कि उन्होंने वायट की सेरेमनी अटेंड की थी। उन्होंने कहा,

"हां, लॉकर रूम में काफी उदासीन माहौल था। मुझे खबर से बाहर निकलने में कुछ दिन लगे। हमारे कई लोगों ने फ्लोरिडा में सेरेमनी को अटेंड किया। हमने ब्रे वायट के जीवन को सेलिब्रेट किया और ऐसा बहुत बार हो रहा है कि हम बिजनेस में लोगों को बहुत कम उम्र में खो रहे हैं।"
youtube-cover

फिन बैलर और ब्रे वायट कई बार रिंग में आमने-सामने आ चुके हैं और इसी वजह से उनके मैचों को कभी नहीं भूला जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now