WWE SmackDown में Bray Wyatt को ट्रिब्यूट देने के लिए मेन इवेंट में उनके दो पुराने दुश्मनों के बीच हुआ मैच, पूर्व चैंपियन को मिली शिकस्त

Pankaj
WWE SmackDown के मेन इवेंट में हुआ शानदार मैच
WWE SmackDown के मेन इवेंट में हुआ शानदार मैच

LA Knight: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते अच्छा रहा। पूरे शो में दिग्गज ब्रे वायट (Bray Wyatt) को ट्रिब्यूट दिया गया। आपको बता दें दिल का दौरा पड़ने से वायट का 36 साल की उम्र में निधन हो गया था। मेन इवेंट में फिन बैलर (Finn Balor) और एलए नाइट (LA Knight) के बीच मुकाबला हुआ। नाइट ने अंत में शानदार जीत हासिल की।

कुछ साल पहले ब्रे वायट के द फीन्ड गिमिक ने बहुत नाम कमाया था। एक डरावने कैरेक्टर से उन्होंने अपने फैंस को बहुत प्रभावित किया था। द फीन्ड कैरेक्टर में वायट का पहला मुकाबला फिन बैलर के साथ हुआ था। वहीं ब्रे वायट ने इस साल Royal Rumble 2023 में अपना अंतिम मुकाबला एलए नाइट के खिलाफ लड़ा था। इस वजह से ही दोनों का मुकाबला मेन इवेंट में तय किया गया था।

खैर नाइट और बैलर ने फैंस को अच्छा मैच दिया। दोनों की तरफ से कुछ अच्छे मूव्स देखने को मिले। नाइट को फैंस ने बहुत चीयर किया। शुरूआत में बैलर भारी पड़े लेकिन बाद में नाइट ने अच्छी वापसी की। उन्होंने अंत में बैलर पर सुपरपलेक्स लगाया और BFT देकर पिन कर अच्छी जीत हासिल की।

SmackDown के शो में इस हफ्ते ब्रे वायट को ट्रिब्यूट देने के लिए कुछ बड़े सुपरस्टार्स नज़र आए। इंजर्ड सुपरस्टार्स ने भी आकर अपनी नम आंखों से वायट को याद किया। मेन इवेंट मैच के बाद भी लाइट बंद हुई और ब्रे वायट की लालटेन रिंग में रखी हुई थी। बड़ी स्क्रीन पर वायट का फोटो नज़र आया। फैंस ने 'थैंक यू ब्रे' के चैंट्स लगाए।

WWE Royal Rumble 2023 में हुआ था ब्रे वायट का अंतिम मैच

SmackDown में, ब्रे वायट की आखिरी प्रतिद्वंद्विता एलए नाइट के खिलाफ थी। दोनों ने झगड़े के दौरान कई बेहतरीन पल साझा किए, और Royal Rumble में माउंटेन ड्यू पिच ब्लैक मैच में भिड़े थे, जो दुर्भाग्य से वायट का आखिरी टेलीविज़न मैच था।

Royal Rumble के बाद, वायट और नाइट ने SmackDown पर कई लाइव शो और डार्क मैचों में एक-दूसरे से रेसलिंग की। यह स्वाभाविक है कि इस दौरान दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई। नाइट का भी ब्लू ब्रांड के एपिसोड में खास सैगमेंट हुआ। जिसमें उन्होंने वायट को लेकर अपनी बात रखी।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now