क्राउऩ ज्वेल को अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। ये पीवीवी धमाकेदार होने वाला है। इस इवेंट का आयोजन सऊदी अरब के रियाद में 31 अक्टूबर 2019 को होगा। भारत में क्राउन ज्वेल 31 अक्टूबर को रात 10:30 बजे से लाइव देखा जा सकता हैWWE ने पिछले साल सऊदी अरब की स्पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ 10 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसके मुताबिक, कंपनी को सऊदी में इवेंट्स करवाने होंगे। ये सऊदी अरब में होने वाला WWE का चौथा इवेंट होगा।पिछले साल कंपनी ने अप्रैल में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल, नवंबर में क्राउन ज्वेल, जून 2019 में सुपर शोडाउन और अब अक्टूबर महीने के आखिरी दिन क्राउन ज्वेल आयोजित किया जाएगा।इस बार के इवेंट को खास बनाने के लिए WWE ने जबरदस्त तैयारी की है। कंपनी के 2 बड़े मैचों में ग्लोबल सुपरस्टार्स शामिल हैं, जिनमें पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन केन वैलासकेज और बॉक्सिंग हैवीवेट चैंपियन टायसन फ्यूरी का नाम शामिल है। टायसन फ्यूरी का मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन वैलासकेज का मैच ब्रॉक लैसनर के साथ होगा।इसके अलावा भी हल्क होगन और रिक फ्लेयर की टीमों के बीच 5 ऑन 5 टैग टीम मैच होने जा रहा है। वहीं 21 टैग टीम रेसलर्स के बीच टैग टीम टर्मोइल मैच होगा, जीतने वाली टीम वर्ल्ड कप विनर के साथ-साथ 'बेस्ट टैग टीम इन द वर्ल्ड' कहलाएगी।क्राउन ज्वेल के स्टेज की पहली तस्वीर ट्विटर और यूट्यूब के जरिए सामने आ गई है। इस बार लग रहा है काफी शानदार स्टेज का निर्माण किया जा रहा है। العمل لازال مستمر في استاد الملك فهد للتجهيز لأحد أكبر أحداث #موسم_الرياض عرض كراون جول🔥. pic.twitter.com/6yDvYsVo2z— Wrestling Club (@WrestlinClub) October 27, 2019WWE Crown Jewel 2019 में होने वाले सभी मैचों की पूरी लिस्ट-ब्रॉक लैसनर vs केन वैलासकेज (WWE चैंपियनशिप मैच)-ब्रॉन स्ट्रोमैन vs टायसन फ्यूरी (सिंगल्स मैच)-सैथ रॉलिंस vs द फीन्ड ब्रे वायट (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)-मंसूर vs सिजेरो (सिंगल्स मैच)-टैग टीम टर्मोइल मैच-टीम होगन vs टीम रिक फ्लेयर-20 मैन बैटल रॉयल-एजे स्टाइल्स vs 20 मैन बैटल रॉयल के विजेता (WWE यूएस चैंपियनशिप मैच)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं