ट्रिपल एच हमारे दौर के सबसे फेमस WWE सुपरस्टार रहे हैं। केवल रिंग में ही नहीं, ट्रिपल एच रिंग के बाहर भी सुपरस्टार ही रहे हैं। हालिया समय में उन्हें देख के ऐसा लगता है कि वो प्रोफेशनल रैसलिंग इतिहास के सबसे बड़े प्रमोटर बन जाएंगे।
हंटर के पास फुल टाइम एग्जीक्यूटिव बनने से पहले कुछ ही मैच बचे हैं और इसके बाद ट्रिपल एच रिंग के अपने इस करियर को अलविदा कह देंगे।
आइये आपको बताते हैं ऐसे पांच मैच जो रिटायरमेंट से पहले ट्रिपल एच के लिए किसी ड्रीम मैच जैसे ही हैं।
#5 ट्रिपल एच बनाम बॉबी रूड
एक ओर जहाँ कुछ लोगों का मानना है कि ये दोनों जन्मजात भाई हैं तो वहीं कुछ लोग कहते हैं कि इन दोनों का करियर लगभग एक जैसा ही रहा है। ये बातें चर्चा का विषय हैं लेकिन एक बात तो तय है कि ये दोनों रैसलर्स फिलहाल शीर्ष पर हैं।
एक फीका मेन रोस्टर रहने के बाद, बॉबी रूड किसी बड़ीचुनौती के इंतज़ार में हैं। ऐसे में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच रूड के ढलते करियर को बल दे या ना दे लेकिन ट्रिपल एच के खिलाफ जीत उनके करियर में चार चाँद लगाने के साथ साथ एक नई जान फूंक देगी।
#4 ट्रिपल एच बनाम रिकोशे
रिकोशे फिलहाल WWE में सबसे चर्चित सुपरस्टार्स में से एक हैं। 'किंग ऑफ़ फ्लाइट' के नाम से मशहूर रिकोशे NXT में पिछले कुछ समय में काफी तेज़ी से उभरे हैं। रिकोशे अब तक NXT के कई बड़े सुपरस्टार्स पर जीत हासिल कर चुके हैं।
रिकोशे आगे चलकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का दम रखते हैं ऐसे में ये बहुत ज़रूरी है कि ये युवा रैसलर ट्रिपल एच को एक बार चुनौती ज़रूर दे। ट्रिपल एच के लिए भी ये मुकाबला अहम होगा क्योंकि वो रिकोशे के मेंटर भी रह चुके हैं। हालांकि ट्रिपल एच पहले भी उन रैसलर्स के साथ भीड़ चुके हैं जिन्हें वो खुद मेंटर कर चुके हैं।
ट्रिपल एच का अपने ही अनोखा रैसलिंग अंदाज़ और रिकोशे का निर्दयी और क्रूर रैसलिंग अंदाज़ इस मैच को खूब प्रसिद्धि दिला सकता है।
#3 ट्रिपल एच बनाम समोआ जो
अपने साइज़की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी से ठुकराए जाने के बाद आज समोआ जो मेन रोस्टर्स पर सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन गए हैं। इतना ही नहीं, जो NXT से निकलकर मेन रोस्टर्स में धमाल मचाने वाले रैसलर्स की सूची में भी आते हैं।
जो अपने कई इंटरव्यू में अपने WWE में साइन किये जाने का श्रेय ट्रिपल एच को दे चुके हैं। ऐसे में इन दोनों के बीच एक मुकाबला देखना किसी ख्वाब के सच होने जैसा ही होगा। दोनों रैसलर्स की शानदार तकनीक और लाजवाब मूव्स इस मैच को ज़रूर देखे जाना वाला मैच बना देगी।
#2 ट्रिपल एच बनाम एजे स्टाइल्स
अगर आज से पांच साल पहले आपने किसी को कहा होता कि एजे स्टाइल्स WWE में होंगे और कई मौकों पर WWE चैंपियनशिप जीतने वाले सुपरस्टार बनने के साथ साथ वो 2019 के कवर स्टार भी होंगे, तो शायद आपकी हसी उड़ाई जाती। लेकिन सच्चाई यही है कि पिछले ढाई साल में एजे स्टाइल्स ये सब करने में कामयाब रहे हैं।
ट्रिपल एच बनाम एजे स्टाइल्स का मैच पूरे WWE यूनिवर्स के लिए एक ड्रीम मैच है जिसे सब देखने चाहते हैं। एजे स्टाइल्स का हाई फ्लाइंग ऑफेन्स और ट्रिपल एच का ज़रा हट के रैलसिंग अंदाज़ इस मैच को एक बड़ा मैच बनाने के लिए काफी है।
#1 ट्रिपल एच बनाम ब्रॉन स्ट्रॉमैन
सर्वाइवर सीरीज़ 2017 में ट्रिपल एच और ब्रॉन स्ट्रॉमैन आमने सामने थे। यहाँ 'द गेम' और 'द मॉन्स्टर' ने जीत पाने के लिए अपनी जान लगा दी।
सबको लगा था कि ये एक नई दुश्मनी की शुरुआत है जोकि WrestleMania 34 में उभर कर सामने आएगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। जहाँ एक ओर ट्रिपल एच ने स्टेफनी मैकमैहन के साथ टीम बना कर कर्ट एंगल और रौंडा राउजी के खिलाफ उतरने का फैसला किया वहीं ब्रॉन ने 10 साल के निकोलस के साथ शेमस और सिजेरो की जोड़ीको हरा दिया।
फैंस को इस बात का मलाल है कि तब इन दोनों रैसलर्स के बीच मैच नहीं हो पाया लेकिन सभी जानते हैं कि WrestleMania 35 इस मैच के लिए सबसे अच्छा मंच होगा। ये मैच एक शानदार मैच होगा। और ट्रिपल एच का विदा लेता करियर इस मौके पर चार चाँद लगा देगा।
लेखक: संजय दत्ता, अनुवादक: उदित अरोड़ा