#4 ट्रिपल एच बनाम रिकोशे
रिकोशे फिलहाल WWE में सबसे चर्चित सुपरस्टार्स में से एक हैं। 'किंग ऑफ़ फ्लाइट' के नाम से मशहूर रिकोशे NXT में पिछले कुछ समय में काफी तेज़ी से उभरे हैं। रिकोशे अब तक NXT के कई बड़े सुपरस्टार्स पर जीत हासिल कर चुके हैं।
रिकोशे आगे चलकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का दम रखते हैं ऐसे में ये बहुत ज़रूरी है कि ये युवा रैसलर ट्रिपल एच को एक बार चुनौती ज़रूर दे। ट्रिपल एच के लिए भी ये मुकाबला अहम होगा क्योंकि वो रिकोशे के मेंटर भी रह चुके हैं। हालांकि ट्रिपल एच पहले भी उन रैसलर्स के साथ भीड़ चुके हैं जिन्हें वो खुद मेंटर कर चुके हैं।
ट्रिपल एच का अपने ही अनोखा रैसलिंग अंदाज़ और रिकोशे का निर्दयी और क्रूर रैसलिंग अंदाज़ इस मैच को खूब प्रसिद्धि दिला सकता है।
Published 03 Oct 2018, 10:59 IST