रैसलमेनिया 35 के ज्यादातर मैच कंफर्म हो चुके हैं और WWE ने घोषणा कर दी है कि 7 अप्रैल (भारत में 8 अप्रैल) को मेटलाइफ स्टेडियम में 2 दर्जन से ज्यादा मुकाबले लड़े जाने हैं। प्री शो में मेंस तथा विमेंस बैटल रॉयल के मुकाबले होंगे।
WWE ने यह भी घोषणा की है कि रोंडा राउज़ी, बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बीच होने वाला रॉ विमेंस चैंपियनशिप मुकाबला शो को क्लोज करेगा और रैसलमेनिया के इतिहास में पहली बार मेन इवेंट में महिलाएं लड़ेंगी।
कंपनी के सबसे बड़े शो के लिए मैच कार्ड सेट हैं और भले ही यह काफी शानदार लग रहा है, लेकिन कंपनी अभी भी इनमें कुछ सुधार करके हर मैच और पूरे शो को अदभुत बना सकती है। एक नजर उन 5 आखिरी मिनट के बदलावों पर जिन्हें WWE को रैसलमेनिया 35 में करना चाहिए।
#1 कर्ट एंगल के लिए चुना जाए नया विपक्षी
रैसलमेनिया 35 के लिए एक निर्णय जो किसी भी रैसलिंग फैन के लिए सही नहीं गया है, वह है कर्ट एंगल का WWE में आखिरी विपक्षी, एंगल का रैसलमेनिया 35 विपक्षी। एंगल के सामने बैरन कॉर्बिन होंगे जो कि एंगल जैसे मशहूर सुपरस्टार के लिए उपयुक्त विपक्षी नहीं हैं।
WWE फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि कोई कॉर्बिन को इस मैच से बाहर निकाल दें और उन्हें रहस्यमयी सुपरस्टार से रिप्लेस कर दे। फैंस इस बात की भी उम्मीद कर रहे हैं कि वह रहस्यमयी सुपरस्टार जॉन सीना हों। सीना और एंगल बड़े पुराने समय से एक दूसरे को जानते हैं क्योंकि WWE टेलीविजन पर सीना के पहले विपक्षी एंगल ही थे। सीना के पास रैसलमेनिया पर कोई मैच है भी नहीं और मेटलाइफ स्टेडियम में उनके आने से फैंस काफी ज़्यादा खुश होंगे और इस मुकाबले को काफी चीयर करेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 मैचों के लिए शर्तें रखी जाएं
शेन मैकमैहन और द मिज़ के बीच मुकाबला फाल्स काउंट एनीवेयर होगा तो वहीं बतिस्ता और ट्रिपल एच नो होल्ड बार्ड मुकाबले में लड़ेंगे, जिसमें यदि ट्रिपल एच हारते हैं तो उन्हें रैसलिंग से संन्यास लेना होगा। हमारे हिसाब से दो अन्य मैचों में भी शर्तें होनी चाहिए। रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स के बीच मुकाबले में कुछ भी दांव पर नहीं लगा है और इसलिए WWE को इस मैच के लिए कुछ यूनीक शर्त रखनी चाहिए।
इसके लिए कुछ ऐसा किया जाना चाहिए जैसे कि इस मुकाबले को जीतने वाला WWE चैंपियनशिप का नंबर वन कंटेंडर होगा तो वहीं हारने वाले को स्मैकडाउन छोड़ना होगा। कुछ अफवाहों की मानें तो रैसलमेनिया में लैडर मुकाबला कराए जाने पर विचार किया जा रहा था और यदि ऐसा करना है तो फिर काफी सोच-समझकर करना होगा क्योंकि काफी सारे सुपरस्टार्स पहले से ही एक्शन में हैं।
#3 समोआ ज़ो का सामना करने के लिए मिस्टीरियो को रिप्लेस करें केविन ओवेंस
घुटने की डबल सर्जरी के बाद WWE में वापसी करने वाले केविन ओवेंस के पास मजबूत स्टोरीलाइन नहीं हैं और उन्होंने डेनियल ब्रायन के खिलाफ हल्की-फुल्की फाइट की है। ओवेंस के पास रैसलमेनिया 35 में कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन रे मिस्टीरियो के फिट नहीं हो पाने की दशा में इसमें बदलाव हो सकता है। मिस्टीरियो ने इस हफ्ते रॉ में बैरन कॉर्बिन का सामना किया था और उसी दौरान उन्हें चोट लग गई थी।
WWE ने मिस्टीरियो की चोट पर कहा, "चोट के कारण मिस्टीरियो स्मैकडाउन में एंड्राडे के खिलाफ अपना मुकाबला नहीं लड़ सके। रैसलमेनिया नजदीक आ रहा है और मिस्टीरियो को लगातार देख-रेख में रखा जाएगा।"
रैसलमेनिया 35 में मिस्टीरियो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए समोआ ज़ो का सामना करने वाले थे, लेकिन यदि उन्हें मेडिकल टीम द्वारा फिट नहीं घोषित किया जाता है तो ओवेंस उनके परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।
#4 ज़ेवियर वुड्स और बिग ई को स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल मुकाबले में जोड़ा जाए
कोफी किंग्सटन को टॉप पर पहुंचाने और उन्हें रैसलमेनिया 35 का टिकट दिलाने के लिए बिग ई और ज़ेवियर वुड्स ने काफी बड़ी भूमिका निभाई है। किंग्सटन को डेनियल ब्रायन के टाइटल का सामना करने के लिए बिग ई और वुड्स पर निर्भर रहना था, जिन्होंने स्मैकडाउन लाइव के बेस्ट टैग टीमों से गौंटलेट मुकाबला लड़ा।
किंग्सटन की स्टोरीलाइन से संकेत मिल रहे हैं कि रैसलमेनिया 35 में वह विजेता होंगे और WWE चैंपियनशिप हासिल करेंगे। इस जीत को और शानदार बनाया जा सकता है यदि किंग्सटन के न्यू डे ब्रदर्स के पास भी टाइटल हो। यह होना संभव है यदि उन्हें स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल मैच में जोड़ दिया जाए जो कि फैटल फोर-वे मैच है। शायद वे किसी टीम को रिप्लेस कर लें और अपने लंबे समय के राइवल द उसोज़ से टाइटल जीत लें।