इस साल का मनी इन द बैंक काफी सरप्राइज से भरा रहा, जिसमें बेली मिस मनी इन द बैंक बनीं तो वहीं ब्रॉक लैसनर ने खुद ही एंट्री कर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता। एजे स्टाइल्स को सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है, तो वहीं कोफी किंग्सटन ने भी अपने टाइटल का बचाव कर लिया है।शो में जो पहली चैंपियनशिप स्विच हुई, उसके बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। रे मिस्टीरियो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन चुके हैं और उन्होंने इस टाइटल को मात्र 1 मिनट 40 सेकेंड में ही हासिल किया है।एक नजर डालते हैं समोआ ज़ो की टाइटल बादशाहत को कम करने और मिस्टीरियो को नया यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनाने के पीछे के 5 संभावित कारणों के बारे में।#5 बीच मैच समोआ ज़ो को लगी चोटControversial but your new us champion @reymysterio! And a broken nose for @SamoaJoe this rivalry is not over by a long shot pic.twitter.com/mQnXyG3Xim— EHOWB2018 (@EHOWB2018) May 19, 2019यदि आपने मैच देखा होगा तो शायद आपको पता होगा कि मैच के दौरान ही शायद समोआ ज़ो की नाक टूट गई थी। यह बात तो जगजाहिर है कि समोआ ज़ो कितने शक्तिशाली रैसलर हैं और वह भले ही चोटिल हों, लेकिन जान-बूझकर मैच नहीं हारने वाले हैं। हालांकि, WWE में कुछ प्रोटोकॉल हैं, जिन्हें हर किसी को फॉलो करना पड़ता है और चोट उसमें मुख्य चीज है।समोआ को चोट लगने के कारण ही शायद मैच को जल्दी खत्म कर दिया गया जो कि शर्मनाक है क्योंकि दोनों ही रैसलर दिग्गज हैं। दुर्घटना पर किसी का बस नहीं है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह फ्यूड फिलहाल के लिए समाप्त हो चुकी है। मनी इन द बैंक के बाद भले ही समोआ ज़ो चैंपियन नहीं रहेंगे, लेकिन वह टाइटल पिक्चर में बने रहेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं