रे मिस्टीरियो के 2 मिनट के अंदर ही WWE यूएस चैंपियन बनने के 5 कारण

Enter caption

#2 मिस्टीरियो को ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनाने के लिए

WWE में चैंपियन बनने का मतलब होता है कि आप टॉप सुपरस्टार्स के एक्सक्लूसिव क्लब का हिस्सा बन जाते हैं, लेकिन WWE में चैंपियन्स का एक स्पेशल क्लब है, जिसे 'ग्रैंड स्लैम चैंपियन्स' के रूप में जाना जाता है। इस क्लब का हिस्सा बनने के लिए आपको अपने ब्रांड का वर्ल्ड चैंपियन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, US चैंपियन और टैग टीम चैंपियन होना होता है। समोआ ज़ो के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद मिस्टीरियो भी ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए हैं।


#1 स्टोरीलाइन पूरी हो गई

रैसलमेनिया 35 देखने वाले सभी लोगों को पता होगा कि समोआ ज़ो ने सबसे बड़े स्टेज पर रे मिस्टीरियो को बेहद कम समय में चोक कर दिया था। मनी इन द बैंक में मिस्टीरियो ने बेहद कम समय में जीत हासिल की और शायद इस फ्यूड का थीम ही यही है कि मैच बेहद कम समय में खत्म होंगे।

Quick Links