रोमन रेंस अभी स्मैकडाउऩ में जा रहे है इसकी पुख्ता खबर और जानकारी किसी को नहीं है। हालांकि, हम इस आर्टिकल के जरिए इस बात को साबित कर सकते हैं कि रोमन रेंस स्मैकडाउन लाइव में जा रहे हैं। रोमन के लिए 2018 बेहतरीन रहा था।पहले तो समरस्लैम में उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीता, लेकिन फिर ल्यूकीमिया के कारण उन्हें अपना टाइटल गंवाना पड़ा। ल्यूकीमिया का इलाज कराकर रोमन ने WWE में वापसी की और फिर रैसलमेनिया 35 पर उन्होंने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ शानदार मुकाबला लड़ा।हमारा मानना है कि रोमन रीसेट मोड में हैं और इसी क्रम में वह जल्द ही स्मैकडाउन लाइव में जा सकते हैं। सुपरस्टार शेकअप में हम रोमन को स्मैकडाउन में जाते हुए देखने की उम्मीद कर सकते हैं। #5 WWE हमें लगातार हिंट दे रही हैThat's it.. That's my main event for this year's mania. Enjoy the rest of the show! Goodnight 😍#RomanEmpire #RomanReigns pic.twitter.com/vDsboDL2wX— #ThankYouAmbrose (@nawresbk1) April 8, 2019भले ही इन दो हिंट में हम काफी कुछ पढ़ रहे हैं, लेकिन हम यह कहने की हिम्मत कर सकते हैं कि आने वाले समय में रोमन रेंस रॉ के सुपरस्टार नहीं रहेंगे और आने वाले सुपरस्टार शेकअप में वह ब्लू ब्रांड का हिस्सा बन जाएंगे।पहली हिंट यह है कि रॉ के सबसे बड़े सुपरस्टार रैसलमेनिया के बाद वाले रॉ एपिसोड में नहीं दिखाई दिए। हमारा यह मानना है कि रॉ में प्रत्येक फ्यूड रोमन के लिए सही नहीं है। रैसलमेनिया के बाद का रॉ काफी महत्वूर्ण होता है और कंपनी दोनों ब्रांड पर अपने मुख्य सुपरस्टार को जरूर उतारती है।स्मैकडाउन के एपिसोड में एनाउंसर ने भी रोमन रेंस के स्मैकडाउन का हिस्सा बनने का संकेत दिया था। भले ही यह सब प्रोडक्शन के हाथ में है, लेकिन आने वाली चीजों के बारे में संकेत दिए जा रहे हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं