इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव और 205 लाइव के समाप्त होने के बाद रैंडी ऑर्टन रिंग में आए और उन्होंने रोमन रेंस को चुनौती दी। इसके बाद WWE के इन दिग्गजों के बीच जमकर मारपीट हुई। हालांकि, यह कोई कॉन्टेस्ट नहीं था और केवल दोनों एक-दूसरे को अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रहे थे।इस सैगमेंट को बुक करने के पीछे की वजह क्या थी? इस आर्टिकल में हम इसी बात का पता लगाने की कोशिश करेंगे कि आखिर ऑर्टन और रेंस के बीच हुई फाइट से हमें क्या संकेत मिले हैं।#5 रोमन की अगली फ्यूड का संकेत"I Don't care what he has to say #SDLive is now The Big Dog's yard " @WWERomanReigns after superman punching Vince tonight pic.twitter.com/BqJunCwLaM— Roman-Reigns.Net (@RomanReignsNet) April 17, 2019स्मैकडाउन में जाने के बाद रोमन की अगली फ्यूड रैंडी ऑर्टन के साथ ही हो सकती है और शायद इसी की शुरुआत के लिए इस सैगमेंट को दिखाया गया है। अक्सर करके दो रैसलर्स को डार्क मैचों में बुक किया जाता है ताकि पता लगाया जा सके कि उनकी केमेस्ट्री कैसी है और उसके बाद उन्हें बड़े मैचों में बुक किया जाता है।डार्क मैच एक लिटमस टेस्ट की तरह होता है जिससे पता लगाया जा सकता है कि यह परीक्षण सफल होने वाला है या नहीं। रिक फ्लेयर और हल्क होगन को एक साथ पीपीवी पर फाइट करने के लिए WCW में 1994 तक इंतजार करना पड़ा था। #4 शायद विंस मैकमैहन ने रैंडी ऑर्टन को अपने बदले के लिए चुना हैVince McMahon: PayCheckRoman Reigns: Taxes #SDLive pic.twitter.com/JfnV21r77S— Mark Out Mania | HK AKA Brick Flair (@RealMarkOutHK) April 17, 2019ज़्यादातर लोगों को यही लग रहा होगा कि रोमन ने विंस मैकमैहन पर हमला किया और स्मैकडाउन ऑफ एयर हो गया। इसके बाद विंस का प्लान होगा कि वह रोमन से अपना बदला पूरा करें और उन्हें इसके लिए द वाइपर से बेहतर कोई और मिल ही नहीं सकता है।यदि आप इसके बारे में गहराई से सोचेंगे तो आपको भी समझ आएगा कि ऑर्टन इस काम के लिए बेस्ट हैं। इसके उदाहरण के लिए आप ऑर्टन और जैफ हार्डी की फ्यूड को देख सकते हैं, जिसमें ऑर्टन ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थीं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं