रोड टू रैसलमेनिया में WWE का एक और बड़ा पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर 17 फरवरी (भारत में 18 फरवरी) को होने जा रहा है। लेकिन अभी इसके पूरे मैच कार्ड की तैयारी नही हुई है। अभी कुछ मैचों को तय किया जाना बाकी है। इस पीपीवी के मेन इवेंट में सबसे बड़ा मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। यह मैच छह सुपरस्टारों के बीच होगा, जिसमें चैंपियन डेनियल ब्रायन अपना टाइटल पांच सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मुकाबले में डेनियल ब्रायन, समोआ जो, एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी, रैंडी ऑर्टन और मुस्तफा अली एलिमिनेशन चैंबर मैच में शामिल होंगे।
यदि कम्पनी इस बार डेनियल ब्रायन को पीछे लेकर यह मौका किसी नए चेहरे को देना चाहती है तो इस रेस में समोआ जो सबसे प्रबल दावेदार हैं। समोआ जो अभी तक किसी भी वर्ल्ड चैंपियनशिप को एक भी बार अपने नाम नहीं कर पाए हैं। आइये नजर डालते है उन 5 सम्भावित कारणों पर, क्यों समोआ जो को WWE चैंपियनशिप जीतनी चाहिए।
#5 पहले की उपलब्धियां
समोआ जो पिछले तीन साल से ही WWE से जुड़े हैं। WWE से जुड़ने से पहले ही समोआ जो रैसलिंग में अपनी गहरी छाप छोड़ चुके हैं। इससे पहले वो TNA रैसलिंग का एक बड़ा चेहरा थे। TNA में समोआ जो एक बड़े सुपरस्टार के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे।
TNA में समोआ जो ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। समोआ जो TNA के लगभग सभी टाइटल्स को अपने करियर में जीत चुके हैं। वे एक बार TNA वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं। TNA से निकलने के बाद NXT में भी समोआ जो 2 बार NXT चैंपियन बन चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि से साबित होता है कि वे WWE वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए प्रबल दावेदार हैं और एलिमिनेशन चैंबर के मेन इवेंट में उनका चैंपियनशिप जीतना एक सही मौका है।
Get WrestleMania 35 News in Hindi here