Stars Can Leave WWE For Hollywood: WWE में ऐसे कई रेसलर्स रहे हैं जिन्होंने हॉलीवुड का हाथ थामा है। रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने जॉन सीना (John Cena) भी फिल्मों में काम करते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन पांच सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो WWE छोड़कर हॉलीवुड का हिस्सा बन सकते हैं।
#5 WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन हॉलीवुड का हिस्सा बन सकती हैं
WrestleMania 41 में अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप हारने और अगले दिन Raw में वापस जीतने वाली लिव मॉर्गन हॉलीवुड का रूख कर सकती हैं। वह पहले ही बैड ल्यूटेनेंट: टोक्यो नाम की फिल्म के चलते टीवी से बाहर रहेंगी। उन्होंने इसकी जानकारी हालिया Raw एपिसोड में दी थी।
#4 रोमन रेंस WWE छोड़कर हॉलीवुड जा सकते हैं
Fast And Furious: Hobbs & Shaw में द रॉक के साथ नजर आए रोमन रेंस यह कई बार कह चुके हैं कि रेसलिंग में उनके दिन बेहद कम हैं। वह इशारों में दो साल के अंदर ही अपना रिंग में करियर खत्म करने की बात कह चुके हैं। ऐसे में अगर वह द ब्लडलाइन वाली स्टोरी छोड़कर कुछ नई चीजों पर ध्यान लगाएंगे तो उससे एक्शन और एंटरटेनमेंट का एक नया ही अध्याय शुरू होगा जो काफी शानदार होगा।
#3 पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स भी हॉलीवुड का रूख कर सकते हैं
कोडी रोड्स को भी फिल्मों से लगाव है और वह इस बात को मान चुके हैं कि वह आने वाले समय में फिल्मों में जाकर अपना करियर बनाना चाहते हैं। उन्होंने इसका खुलासा कई बातचीतों में किया है। अब अगर पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी ऐसा करते हैं तो देखना होगा कि उन्होंने जिस तरह से फैंस को अपनी "फिनिश द स्टोरी" वाली स्टोरीलाइन में बांधकर रखा था, क्या वही कमाल वह रिंग से दूर रहते हुए कर पाएंगे या नहीं।
#2 ड्रू मैकइंटायर WWE की जगह फिल्मों में अच्छा काम कर सकते हैं
2024 में आई द किलर्स गेम का हिस्सा रहे ड्रू मैकइंटायर का काम बेहद अच्छा था और उसको फैंस का प्यार मिला था। अब पैराडाइम टैलेंट एजेंसी के साथ काम कर रहे ड्रू अगर आने वाले समय में सीएम पंक के साथ पिछले साल वाली स्टोरी की तरह ही फिल्मों में कोई जबरदस्त काम करते हैं, तो उससे फैंस का मनोरंजन होना तय है।
#1 रिया रिप्ली को WWE के बाहर हॉलीवुड में देखना अच्छा अनुभव होगा
रिया रिप्ली WrestleMania 41 में इयो स्काई और बियांका ब्लेयर को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने में असफल रही थीं। वह भले ही टीवी पर अच्छा काम कर रही हैं, लेकिन फिल्मों में उनका काम और भी ज्यादा बेहतर हो सकता है। रिया के रिपटाइड के आगे शायद ही कोई भी हीरो या विलन पलटवार कर पाएगा। ऐसे में अगर वह आने वाले समय में फिल्मों का रूख करती हैं तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।