Superstars not supposed to win championship under Triple H in 2024: WWE में जब से ट्रिपल एच (Triple H) ने क्रिएटिव कंट्रोल लिया है, तब से चीज़ें पहले से अच्छी हुई हैं लेकिन ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि सबकुछ ही अच्छा हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि क्रिएटिव कंट्रोल बदलने के बाद कई ऐसे रेसलर्स ने चैंपियनशिप जीती, जो थोड़ा इंतजार कर सकते थे।
इसकी वजह से रेसलर्स, उनके किरदार और उनसे जुड़ी हुई स्टोरी को नुकसान पहुंचा है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही पांच सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें ट्रिपल एच को 2024 में WWE में चैंपियनशिप जीतने के लिए बुक नहीं करना चाहिए था।
#5 & #4 द ब्लडलाइन के मेंबर्स टामा टोंगा और जेकब फाटू को WWE टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीतनी चाहिए थी
जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा ने 5 जुलाई 2024 को हुए SmackDown में WWE टैग टीम चैंपियनशिप को ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी से जीता था। वह इसको ज्यादा दिन तक अपने नाम नहीं रख सके और 2 अगस्त को हुए SmackDown में वह यह टाइटल द ब्लडलाइन के टामा टोंगा और जेकब फाटू के हाथों हार गए थे।
SummerSlam 2024 में जेकब फाटू ने शायद खुद को चोटिल कर लिया है। इसके साथ ही रोमन रेंस वापस आ गए हैं। अब अगर एक टैग टीम मेंबर चोटिल है और एक इतना बड़ा स्टार आ चुका है जिसके साथ आपकी स्टोरी चली, तो ऐसे में चैंपियनशिप पर ध्यान कौन देगा। इसी कारण लगता है कि DIY को ही चैंपियन रहना चाहिए था।
#3 & #2 एल्बा फायर और आईला डौन को WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को Clash at the Castle 2024 में नहीं जीतना चाहिए था
एल्बा फायर और आईला डौन ने Clash at the Castle 2024 में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए एक ट्रिपल थ्रेट मैच में शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क तथा इवेंट में चैंपियन के तौर पर एंट्री कर रहे जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर को हराया था।
जेड और बियांका ने WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को मई में हुए Backlash 2024 में जीता था और महज कुछ ही समय बाद उन्हें हारने देना गलत फैसला था। इसके साथ ही ट्रिपल एच ने जेड और बियांका की जोड़ी को इस हार के बाद तोड़ा नहीं, जो एक और बड़ी बात है। ऐसे में एल्बा और आईला को चैंपियन नहीं बनना चाहिए था। उनका रन अभी तक निराशाजनक भी रहा है। इससे अच्छा बियांका और जेड बतौर चैंपियन फैंस का ध्यान खींचने में सफल हो पाती।
#1 ट्रिक विलियम्स ने WWE NXT चैंपियनशिप के लिए इल्या ड्रैगूनोव को नहीं हराना चाहिए था
ट्रिपल एच ने जिस तरह से ट्रिक विलियम्स के हाथों इल्या ड्रैगूनोव को हार दिलाकर उन्हें चैंपियन बनाया, वह बेहद गलत फैसला था। इल्या का एक अलग ही स्टाइल है और वह बेहद खास हैं जबकि ट्रिक अभी सीख रहे हैं और उतने परफेक्ट नहीं हैं। वहीं, उन्होंने इल्या को एकदम क्लीन हार दी।
यह तो ड्रैगूनोव के हुनर का अपमान है। इसके साथ ही ट्रिक अब भी उतने कमाल के नहीं हैं। ट्रिक ने भले ही मेहनत की है और वह अपना मौका डिजर्व करते हैं, लेकिन इस तरह से एक मंझे हुए रेसलर को हारने के लिए बुक करना बेहद गलत कदम है, जो ट्रिपल एच ने 2024 में लिया है। इल्या को उस समय और लंबा रन मिलना चाहिए था।