फिलहाल के समय में स्मैकडाउन पर कोफी किंग्सटन को जो पुश दिया जा रहा है वह काफी चौंकाने वाली है और उन्होंने एलिमिनेशन चैंबर पर चोटिल मुस्तफा अली की जगह भी ली थी। एलिमिनेशन चैंबर से पहले कोफी ने गौंटलेट मैच में हिस्सा लिया था और पांचों सुपरस्टार्स से लगभग एक घंटे तक फाइट की थी जिसके बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है।
अगले पीपीवी फास्टलेन पर उनका मुकाबला WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन से होगा। निश्चित रूप से हर WWE सुपरस्टार अपने करियर में इसी तरह की पुश की उम्मीद करता है, लेकिन सब कुछ फैंस के रिएक्शन और कंपनी के मैनेजमेंट पर निर्भर करता है।
कोफी हमेशा से ही अपने इन-रिंग एक्शन की वजह से फैंस के चहेते रहे हैं। ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनके पास काफी टैलेंट है, लेकिन उन्हें पर्याप्त पुश नहीं मिल पा रहा है। एक नजर उन 5 सुपरस्टार्स पर जिन्हें रैसलमेनिया सीजन आने से पहले बड़ा पुश दिया जाना चाहिए।
#5 इलायस
यदि कोई कार्ड में टॉप पर होना डिजर्व करता है तो वह निश्चित रूप से इलायस हैं। इलायस फिलहाल कुछ नहीं कर रहे हैं और लगभग छह महीने से वह ना तो वह किसी बड़ी फ्यूड में शामिल हैं और ना ही वह कोई चैंपियनशिप मुकाबला लड़ रहे हैं। आखिरी बार वह मनी इन द बैंक 2018 में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए सैथ रॉलिंस के साथ बड़ी फ्यूड में शामिल रहे थे।
उसके बाद उन्होंने फेस टर्न लिया और बैरन कॉर्बिन के साथ फ्यूड शुरु किया। रॉयल रंबल पीपीवी पर जैफ जैरेट को एलिमिनेट करके उन्होंने एक बार फिर हील टर्न लिया और अगले कुछ हफ्तों तक जैरेट के साथ फ्यूड जारी रखा। इस बात को लेकर कोई प्लान नहीं है कि रैसलमेनिया सीजन के दौरान वह क्या करेंगे। इलायस को सबसे बड़े स्टेज पर एक ऐसा मैच मिलना चाहिए जिससे उनका करियर संवर जाए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं