फिलहाल के समय में स्मैकडाउन पर कोफी किंग्सटन को जो पुश दिया जा रहा है वह काफी चौंकाने वाली है और उन्होंने एलिमिनेशन चैंबर पर चोटिल मुस्तफा अली की जगह भी ली थी। एलिमिनेशन चैंबर से पहले कोफी ने गौंटलेट मैच में हिस्सा लिया था और पांचों सुपरस्टार्स से लगभग एक घंटे तक फाइट की थी जिसके बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है।
अगले पीपीवी फास्टलेन पर उनका मुकाबला WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन से होगा। निश्चित रूप से हर WWE सुपरस्टार अपने करियर में इसी तरह की पुश की उम्मीद करता है, लेकिन सब कुछ फैंस के रिएक्शन और कंपनी के मैनेजमेंट पर निर्भर करता है।
कोफी हमेशा से ही अपने इन-रिंग एक्शन की वजह से फैंस के चहेते रहे हैं। ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनके पास काफी टैलेंट है, लेकिन उन्हें पर्याप्त पुश नहीं मिल पा रहा है। एक नजर उन 5 सुपरस्टार्स पर जिन्हें रैसलमेनिया सीजन आने से पहले बड़ा पुश दिया जाना चाहिए।
#5 इलायस
यदि कोई कार्ड में टॉप पर होना डिजर्व करता है तो वह निश्चित रूप से इलायस हैं। इलायस फिलहाल कुछ नहीं कर रहे हैं और लगभग छह महीने से वह ना तो वह किसी बड़ी फ्यूड में शामिल हैं और ना ही वह कोई चैंपियनशिप मुकाबला लड़ रहे हैं। आखिरी बार वह मनी इन द बैंक 2018 में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए सैथ रॉलिंस के साथ बड़ी फ्यूड में शामिल रहे थे।
उसके बाद उन्होंने फेस टर्न लिया और बैरन कॉर्बिन के साथ फ्यूड शुरु किया। रॉयल रंबल पीपीवी पर जैफ जैरेट को एलिमिनेट करके उन्होंने एक बार फिर हील टर्न लिया और अगले कुछ हफ्तों तक जैरेट के साथ फ्यूड जारी रखा। इस बात को लेकर कोई प्लान नहीं है कि रैसलमेनिया सीजन के दौरान वह क्या करेंगे। इलायस को सबसे बड़े स्टेज पर एक ऐसा मैच मिलना चाहिए जिससे उनका करियर संवर जाए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 एंड्राडे
एंड्राडे जब से मेन रोस्टर पर आए हैं फैंस लगातार पूर्व NXT सुपरस्टार को पुश दिए जाने की मांग कर रहे हैं। पिछले महीने वह रे मिस्टीरियो के साथ फ्यूड में थे और उस दौरान उनकी शानदार इन-रिंग स्किल देखने को मिली थी। बीते रविवार को हुए एलिमिनेशन चैंबर पर उन्हें चोटिल मुस्तफा अली की जगह मिल सकती थी, लेकिन उन्होंने वह मौका मिस कर दिया।
बीते हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड पर उन्हें NXT से मेन रोस्टर पर डेब्यू करने आए एलिस्टर ब्लैक के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। WWE को एंड्राडे को बड़ा पुश देने के बारे में गंभीरता से सोचना होगा। इस बात की अफवाहें जोरो पर हैं कि वह रैसलमेनिया 35 पर हेयर एंड मास्क मुकाबले में रे मिस्टीरियो का सामना करेंगे।
#3 बॉबी रूड
एक और NXT मेन इवेंट सुपरस्टार जिसे मेन रोस्टर पर निराशा हाथ लगी है वह बॉबी रूड हैं। जब उन्होंने स्मैकडाउन ज्वाइन किया था तो उन्हें कई पीपीवी और एपिसोड मिस करने पड़े थे। भले ही वह यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने थे, लेकिन टाइटल के साथ उनका रन काफी निराशाजनक रहा था।
सुपरस्टार शेक-अप के दौरान उन्हें रॉ में भेजा गया और लगा कि WWE उन्हें पुश करने की योजना बना रहा है। हालांकि, कुछ नहीं हुआ और ना तो उन्हें कोई बड़ी फ्यूड मिली और ना ही कोई चैंपियनशिप मुकाबला मिला। शैड गैबल के साथ टीम बनाकर उन्होंने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीता था, लेकिन दो हफ्ते पहले उन्हें वह टाइल भी द रिवाइवल के खिलाफ गंवाना पड़ा।
#2 समोआ ज़ो
समोआ ज़ो एलिमिनेशन चैंबर मुकाबले में सबसे पहले एलिमिनेट होने वाले रैसलर थे। मेन रोस्टर पर लगभग दो साल का समय बिता चुके समोआ ज़ो फिलहाल कुछ भी हासिल करने में असफल रहे हैं। NXT में ज़ो का समय काफी शानदार रहा था और दो बार NXT चैंपियन बनने वाले वह पहले रैसलर थे।
वह वर्तमान समय में विश्व के बेस्ट रैसलर्स में से एक हैं और उनका प्रोमो देने का स्टाइल्स उपहार स्वरूप है। हालांकि, WWE उनकी क्षमता का उपयोग करने में असफल रहा है और वह अभी तक WWE में मेन रोस्टर टाइटल नहीं जीत सके हैं। रैसलमेनिया में ज़्यादा समय नहीं बचा है और शायद ही कंपनी के पास ज़ो के लिए कोई प्लान है।
#1 मुस्तफा अली
पूर्व 205 लाइव स्टार स्मैकडाउन रोस्टर के नए सदस्य हैं और उन्होंने मेन इवेंट पर खुद को साबित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा है। मेन रोस्टर पर आने के बाद जब उन्होंने डेनियल ब्रायन किया था तो पूरे मेन रोस्टर पर बवाल मचा दिया था। रॉयल रंबल पर वह 30 मिनट तक रिंग में रहे और चोटिल ना होते तो वह एलिमिनेशन चैंबर में भी हिस्सा लेने वाले थे।
हालांकि, इस बात की पूरी उम्मीद की जा सकती है कि उनके चोट से उबरने के बाद उनका पुश जारी रहेगा। शायद उनका मुकाबला रैसलमेनिया 35 पर डेनियल ब्रायन से हो जो उन्हें WWE का टॉप स्टार बना सकती है।