About WrestleMania
WWE WrestleMania का इस साल 41वां संस्करण होने वाला है और पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी यह मेगाइवेंट दो नाईट लाइव आने वाला है। इस साल इसका आयोजन 19 और 20 अप्रैल (भारत में 20 और 21 अप्रैल) को लास वेगास में होने वाला है। कंपनी ने साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को बुक किया है और फैंस को कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। रोमन रेंस, जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स, सीएम पंक, गुंथर, सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स, इयो स्काई, टिफनी स्ट्रैटन, शार्लेट फ्लेयर, केविन ओवेंस जैसे टॉप स्टार्स मेगा इवेंट में परफॉर्म करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
WWE WrestleMania 41 का मैच कार्ड?
मैच | मैच टाइप | मुकाबला कब होगा? |
एजे स्टाइल्स vs लोगन पॉल | नॉन-टाइटल मैच | अभी तय नहीं |
कोडी रोड्स (चैंपियन) vs जॉन सीना | अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच | नाईट 2 का मेन इवेंट |
गुंथर (चैंपियन) vs जे उसो | वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच | अभी तय नहीं |
इयो स्काई (चैंपियन) vs बियांका ब्लेयर | WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच | अभी तय नहीं |
टिफनी स्ट्रैटन (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर | WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच | अभी तय नहीं |
केविन ओवेंस vs रैंडी ऑर्टन | नॉन-टाइटल मैच | अभी तय नहीं |
रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक | ट्रिपल थ्रेट मैच | नाईट 1 का मेन इवेंट |
WWE WrestleMania 41 में कौन-कौन सी चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाले है?
इस साल WrestleMania 41 के लिए अभी तक WWE ने चार टाइटल मैचों को ऑफिशियल कर दिए हैं। कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप, गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, इयो स्काई विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप और टिफनी स्ट्रैटन विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। इसके अलावा आईसी चैंपियनशिप, यूएस चैंपियनशिप, विमेंस यूएस टाइटल, विमेंस आईसी टाइटल, विमेंस टैग टीम टाइटल, वर्ल्ड टैग टीम टाइटल और टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच ऑफिशियल नहीं हुए हैं। आने वाले समय में उम्मीद की जा सकती है इन टाइटल को बुक किया जाएगा।
WWE WrestleMania 41 के नाईट 1 और नाईट 2 के मेन इवेंट में कौन से मैच होंगे?
WrestleMania 41 के नाईट 1 के मेन इवेंट में रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक मैच देखने को मिलने वाला है। यह पहला मौका होगा पंक साल के सबसे बड़े शो को मेन इवेंट करेंगे। रेंस का यह 10वां और सैथ रॉलिंस का तीसरा मेन इवेंट होने वाला है। नाईट 2 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स और जॉन सीना अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। अमेरिकन नाईटमेयर का यह लगातार चौथा मेन इवेंट होगा, तो सीना साल 2013 के बाद पहली बार शोज़ ऑफ द शोज़ को हेडलाइन करेंगे।
WrestleMania 41 में WWE दिग्गज रोमन रेंस का मैच किस सुपरस्टार के खिलाफ होने वाला है?
WWE के सबसे बड़े सुपरसटार रोमन रेंस भी WrestleMania 41 का हिस्सा बनने वाले हैं। असली ट्राइबल चीफ का मुकाबला सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के खिलाफ होने वाला है। इन तीनों दिग्गज के बीच मुकाबला WrestleMania 41 के नाईट 1 के मेन इवेंट में देखने को मिलेगा। रेंस कई सालों के बाद पहली बार किसी भी प्रकार से मेनिया में चैंपियनशिप मैच का हिस्सा नहीं होने वाले हैं।
WWE WrestleMania 41 को भारत में कब, कहां और कैसे LIVE देखा जा सकता है?
WWE का घर भारत में अब बदल चुका है। कई सालों से भारत में फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर WWE एक्शन का लुत्फ उठा रहे थे, लेकिन 1 अप्रैल 2025 से नए युग की शुरुआत हो चुकी है। अब WWE का ताबड़तोड़ एक्शन नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। भारतीय फैंस रविवार (20 अप्रैल) और मंडे (21 अप्रैल) को नेटफ्लिक्स पर ही WrestleMania 41 को देख सकते हैं। इसके अलावा Sportskeeda Hindi पर भी इसका लाइव ब्लॉग पढ़ सकते हैं।
WWE WrestleMania का इवेंट कब और कहां-कहां हुआ है?
रेसलमेनिया 1 – 31 मार्च, 1985 - मैडिसन स्क्वायर गार्डन
रेसलमेनिया 2 – 7 अप्रैल, 1986 - नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कॉलिसियम, रोज़मोंट होराइजन, लॉस एंजिलिस मेमोरियल स्पोर्ट्स एरीना
रेसलमेनिया 3 – 29 मार्च, 1987 - पॉन्टिएक सिल्वरडोम
रेसलमेनिया 4 - 27 मार्च, 1988 - अटलांटिक सिटी कन्वेंशन हॉल
रेसलमेनिया 5 - 2 अप्रैल, 1989 - अटलांटिक सिटी कन्वेंशन हॉल
रेसलमेनिया 6 - 1 अप्रैल, 1990 – स्काईडोम
रेसलमेनिया 7 - 29 मार्च, 1991 – लॉस एंजिलिस मेमोरियल स्पोर्ट्स एरीना
रेसलमेनिया 8 - 5 अप्रैल, 1992 – हूसियरडोम
रेसलमेनिया 9 - 4 अप्रैल, 1993 – सीज़र्स पैलेस
रेसलमेनिया 10 - 20 मार्च, 1994 – मैडिसन स्क्वायर गार्डन
रेसलमेनिया 11 - 2 अप्रैल, 1995 – हार्टफोर्ड सिविक सेंटर
रेसलमेनिया 12 - 31 मार्च, 1996 – एरोहेड पोंड
रेसलमेनिया 13 - 23 मार्च, 1997 – रोज़मेंट होराइजन
रेसलमेनिया 14 - 29 मार्च, 1998 – फ्लीट सेंटर
रेसलमेनिया 15 - 28 मार्च, 1999 – फर्स्ट यूनियन सेंटर
रेसलमेनिया 16 - 2 अप्रैल, 2000 – एरोहेड पोंड
रेसलमेनिया 17 - 1 अप्रैल, 2001 – रिलायंट एस्ट्रोडोम
रेसलमेनिया 18 - 17 मार्च, 2002 – स्काईडोम
रेसलमेनिया 19 - 30 मार्च, 2003 – सफीको फील्ड
रेसलमेनिया 20 - 14 मार्च, 2004 – मैडिसन स्क्वायर गार्डन
रेसलमेनिया 21 - 3 अप्रैल, 2005 – स्टेपल्स सेंटर
रेसलमेनिया 22 - 2 अप्रैल, 2006 – आलस्टेट एरीना
रेसलमेनिया 23 - 1 अप्रैल, 2007 – फोर्ड फील्ड
रेसलमेनिया 24 - 30 मार्च, 2008 – फ्लोरिडा सिट्रस बाउल
रेसलमेनिया 25 - 5 अप्रैल, 2009 – रिलायंट स्टेडियम
रेसलमेनिया 26 - 28 मार्च, 2010 – यूनिवर्सिटी ऑफ़ फीनिक्स स्टेडियम
रेसलमेनिया 27 - 3 अप्रैल, 2011 – जॉर्जियाडोम
रेसलमेनिया 28 - 1 अप्रैल, 2012 – सनलाइफ स्टेडियम
रेसलमेनिया 29 - 7 अप्रैल, 2013 – मेटलाइफ स्टेडियम
रेसलमेनिया 30 - 6 अप्रैल, 2014 – मर्सिडीज़ बेंज सुपरडोम
रेसलमेनिया 31 - 29 मार्च, 2015 – लेवाइस स्टेडियम
रेसलमेनिया 32 - 3 अप्रैल, 2016 – एटीएंडटी स्टेडियम
रेसलमेनिया 33 - 2 अप्रैल, 2017 – कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम
रेसलमेनिया 34 - 8 अप्रैल, 2018 – मर्सिडीज़ बेंज सुपरडोम
रेसलमेनिया 35- 7 अप्रैल, 2019 - मैटलाइफ स्टेडियम
रेसलमेनिया 36- 4 और 5 अप्रैल 2020 - WWE परफॉर्मेंस सेंटर
रेसलमेनिया 37- 10 और 11 अप्रैल 2021 - टैम्पा, फ्लोरिडा
रेसलमेनिया 38- 2 और 3 अप्रैल 2022- AT&T स्टेडियम, डैलस टेक्सस
रेसलमेनिया 39 - 1 और 2 अप्रैल 2023 - सोफी स्टेडियम, कैलिफोर्निया
रेसलमेनिया 40 - 6 और 7 अप्रैल 2024 - फिलाडेल्फिया
रेसलमेनिया 41 - 19 और 20 अप्रैल 2025- लास वेगास
FAQs
A. WrestleMania 2025 is going to be at Allegiant Stadium, Nevada.
A. WrestleMania 5 was won by Hulk Hogan.
A. Yes, WrestleMania 41 will premiere on Netflix.
A. WrestleMania 2026 is scheduled for the Caesars Superdome, Louisiana.