John Cena vs Cody Rhodes: WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना (John Cena) और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ। अंत में रोड्स को हराकर जॉन सीना ने वर्ल्ड टाइटल हासिल किया। सीना ने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया था। दिग्गज जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने इनके बीच हुए मैच में एक खामी की तरफ इशारा किया।UnSKripted पर बात करते हुए बिल एप्टर ने जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच हुए मैच को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा,मुकाबले से पहले रेफरी को फिजिकल टेस्ट करान चाहिए थे। अगर रेफरी को बेल्ट से मारा जाता तो वह बारह मिनट तक लेटा नहीं रहता। यह बेल्ट से रेफरी का सबसे लंबा नॉकआउट है। संभवत: प्रो-रेसलिंग के इतिहास में। अब कोडी रोड्स टाइटल हार गए हैं। जॉन सीना को 17वां खिताब मिल गया। कोडी अब नहीं दिख रहे हैं।WWE Backlash 2025 में होगा बड़ा मैचWWE WrestleMania 41 के बाद Raw और SmackDown में जॉन सीना नजर आए। Raw में उन्होंने खुद को रियल चैंपियन बताया। अंत में रैंडी ऑर्टन ने आकर उन्हें आरकेओ लगा दिया। इसके बाद SmackDown में दोनों कि दिग्गजों का आमना-सामना हुआ। सीना और रैंडी ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। रैंडी ने कहा कि सीना को अब बच्चे पैदा कर लेने चाहिए। सीना ने रैंडी के ऊपर टाइटल फेंका और उनके ऊपर हमला किया। वो रैंडी को टाइटल से मारने गए लेकिन आरकेओ का शिकार हो गए।WWE ने सीना और रैंडी के बीच Backlash 2025 में मैच का ऐलान कर दिया है। आठ साल बाद दोनों के बीच WWE रिंग में टक्कर होने वाली है। रैंडी ऑर्टन अलग मूड में इस बार नजर आ रहे हैं। वो अगर सीना को हरा देते हैं तो फिर अपने करियर में 15वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीत जाएंगे। उनकी जीत के ज्यादा संभावनाएं भी लग रही हैं। View this post on Instagram Instagram Post