Sheamus on Missing WrestleMania 41: WWE दिग्गज शेमस (Sheamus) ने कुछ समय पहले ही टीवी पर वापसी की। वो बहुत महीनों से एक्शन से दूर थे और उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania 41) को भी मिस किया। कई फैंस इसी वजह से बेहद हैरान थे, क्योंकि शेमस WWE दिग्गजों में से एक हैं और उन्हें मौका नहीं दिया गया। शेमस ने अब साल का सबसे बड़ा इवेंट मिस करने पर चुप्पी तोड़ी है।
Daily Mail को शेमस ने हाल ही में इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने WrestleMania 41 का हिस्सा नहीं होने को लेकर निराश जताई है। शेमस ने कहा कि वो Royal Rumble के बाद WrestleMania 41 के बिल्डअप का हिस्सा बनना चाहते थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। उन्हें यह बात ठीक नहीं लगी, क्योंकि वो प्रोफेशनल रेसलिंग से प्यार करते हैं। उन्होंने कहा,
"मैं काफी ज्यादा निराश था कि मुझे WrestleMania का हिस्सा नहीं बनाया गया। मेरी आखिरी अपीयरेंस Royal Rumble के दौरान हुई थी। मैं चीजों में शामिल होना चाहता था। मैं वहां मौजूद रहना चाहता था। मैं पहले के मुकाबले अब अपने काम को लेकर ज्यादा उत्साहित हूं। कई लोग कहते हैं कि मैं काफी सारे WrestleMania का हिस्सा रहा हूं, इसलिए मौका नहीं मिला, तो भी ठीक है। हालांकि, यह ठीक नहीं हैं। मैं जो चीज करता हूं, मुझे उससे प्यार है।"
WWE में शेमस की वापसी कब देखने को मिली?
5 मई 2025 को WWE Raw के एपिसोड में ग्रेसन वॉलर का सामना एक मिस्ट्री स्टार से होने वाला था। हालांकि, उन्होंने इसके पहले बैकस्टेज अपने दोस्त ऑस्टिन थ्योरी से मुलाकात की और उनकी जगह उन्हें लड़ने का मौका दे दिया। थ्योरी ने इसे स्वीकारा लेकिन उन्हें विरोधी के बारे में कुछ नहीं पता था। शेमस ने इसी बीच धमाकेदार वापसी की और ऑस्टिन का सामना किया।
केल्टिक वॉरियर ने पूर्व यूएस चैंपियन को हराकर बड़ी जीत अपने नाम कर ली। Raw के आखिरी एपिसोड में एडम पीयर्स से शेमस ने मुलाकात की और ग्रेसन वॉलर के खिलाफ मैच की मांग की। अब Raw के अगले एपिसोड में इन दोनों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। शेमस, थ्योरी की तरह ही ग्रेसन को हराकर इस स्टोरी को खत्म करना चाहेंगे।