Bayley Hints Return: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में बेली (Bayley) ने हिस्सा नहीं लिया था। वो लायरा वैल्किरिया के साथ टीम बनाकर लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ का सामना विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए करने वाली थीं। हालांकि, उनपर किसी ने अटैक कर दिया था और इसी वजह से वो चोटिल हो गईं। अब बेली ने वापसी के संकेत दिए हैं। बता दें कि बेली के बाहर होने के बाद लायरा वैल्किरिया को एक अन्य पार्टनर की जरूरत थी।
बैकी लिंच ने वापसी की और लायरा के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम टाइटल पर कब्जा किया। अगले ही शो में दोनों चैंपियनशिप हार गईं और लिंच ने हील टर्न लेते हुए लायरा पर ही हमला कर दिया। पता चला कि बेली की मिस्ट्री अटैकर बैकी हैं। बेली ने अब तक वापसी नहीं की है और वो एक्शन से पूरी तरह दूर हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वापसी के बाद उनका लक्ष्य बैकी से बदला लेना होगा। ऐसा लग रहा है कि बेली ने वापसी की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
उन्होंने हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी डाली। इसी बीच वो वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं। बेली ने यहां पर Comeback Season लिखा, जिसके द्वारा वो बताने का प्रयास कर रही हैं कि जल्द ही उनका रिटर्न हो सकता है। गौर करने वाली बात है कि बेली ने स्टोरी में बैकी लिंच का एंट्रेंस थीम सॉन्ग लगाया है। इसके द्वारा बेली ने क्लियर कर दिया कि वापसी के बाद वो द मैन से बदला लेने की पूरी कोशिश करती हुई नजर आएंगी। उन्होंने एक तरह से लिंच के चेतावनी दे दी है कि उन्हें संभलकर रहना होगा।
WWE दिग्गज बैकी लिंच को बेली पसंद नहीं हैं
बैकी लिंच और बेली ने अपने WWE करियर की शुरुआत लगभग एक ही समय पर की थी। हालांकि, उनके बीच रिश्ते उतने अच्छे नहीं रहे हैं। बैकी ने हाल ही में एक प्रोमो में बताया था कि वो बेली को पसंद नहीं करती हैं और इसी वजह से उन्होंने WrestleMania में उनकी जगह लेकर उनका मोमेंट खराब कर दिया। इसी बीच बैकी ने बेली की तुलना गार्बेज से भी की थी। इससे पता चलता है कि लिंच के मन में पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन के लिए कितनी नफरत है। बेली की वापसी के बाद यह स्टोरी एकदम तगड़ी रहेगी।