Joe Hendry on Memorable WrestleMania Moment: TNA वर्ल्ड चैंपियन जो हेंड्री (Joe Hendry) पिछले एक साल में WWE टीवी पर काफी बार दिखाई दे चुके हैं। उन्हें फैंस द्वारा अच्छा रिएक्शन मिलता है। हेंड्री ने WrestleMania 41 में मैच लड़ा था और यह देखकर सभी हैरान थे। हेंड्री असल में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के सरप्राइज विरोधी के रूप में आए थे। भले ही उन्हें वाइपर के खिलाफ हार मिली लेकिन यह पल हमेशा उन्हें याद रहेगा।
Insight with Chris Van Vliet शो पर थोड़े समय पहले ही जो हेंड्री दिखाई दिए। इसी बीच उन्होंने WrestleMania मोमेंट के बारे में बात की और कहा कि उन्होंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी। हेंड्री ने संकेत दिए कि आगे भी ऐसा कुछ हो सकता है। उन्होंने कहा कि अभी वो TNA के साथ ही कॉन्ट्रैक्ट में हैं और बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
"मेरे लिए इसके बारे में सोचना बहुत कठिन है, क्योंकि मेरे जीवन में ऐसी चीजें हुई हैं, जिनकी मैंने उम्मीद नहीं की थी। मैं कई बार सोचता हूं कि मैंने ऐसा क्या किया है, जो मैं यह चीजें डिजर्व करता हूं? मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी कई WrestleMania मोमेंट्स हो और किसे पता, आगे क्या होगा।
उन्होंने कहा,
"मेरा कॉन्ट्रैक्ट अभी जारी है और यह काफी शानदार समय है। मैं अभी सबसे बेहतर करने और सबसे अच्छी परफॉर्मेंस देने की कोशिश कर रहा हूं। मैं दर्शकों को वो सबकुछ दे रहा हूं, जो मेरे पास है, ताकि वो इसका आनंद ले पाएं।"
WWE में जल्द होगा जो हेंड्री का एक और मैच
जो हेंड्री इस समय WWE NXT में लगातार दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि वो Battleground 2025 इवेंट में लड़ते हुए दिखाई देने वाले हैं। वो अपनी TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाले हैं। उनका सामना ट्रिक विलियम्स से देखने को मिलेगा। दोनों के बीच काफी हफ्तों से दुश्मनी देखने को मिल रही है। हेंड्री भले ही WWE WrestleMania में नहीं जीत पाए लेकिन वो Battleground में जरूर जीत दर्ज करके अपने वर्ल्ड टाइटल को रिटेन रखने का पूरा प्रयास करेंगे। देखना होगा कि उस मैच का नतीजा किस ओर जाता है।