WWE दिग्गज को लेकर खुशखबरी, सर्जरी हुई सफल; WrestleMania 41 से हुए थे बाहर

Ujjaval
रे मिस्टीरियो एंट्री करते हुए (Photo: WWE.com)
रे मिस्टीरियो एंट्री करते हुए (Photo: WWE.com)

Rey Mysterio Surgery Successful: WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) चोटिल होने के कारण एक्शन से दूर हो गए। WrestleMania 41 में मिस्टीरियो का बड़ा मैच होने वाला था लेकिन अंतिम समय पर यह कैंसिल हो गया। मिस्टीरियो के कई सारे फैंस हैं और हर कोई उन्हें मिस कर रहा है। अब मिस्टीरियो को लेकर सकारात्मक खबर सामने आ रही है।

Ad

PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में रे मिस्टीरियो को लेकर अच्छी खबर दी है। मिस्टीरियो ने खुद बताया था कि वो सर्जरी कराने वाले हैं। अब रिपोर्ट में क्लियर किया गया कि रे मिस्टीरियो की सर्जरी सफल रही है। WWE Hall of Famer अब अपने घर कैलिफोर्निया वापस चले गए हैं, जहां वो रिकवर करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। रे की सर्जरी हुई है और अमूमन सर्जरी से ठीक होने में काफी महीने लगते हैं।

Ad

रे मिस्टीरियो को चोट से ठीक होने और दोबारा रिंग में वापसी करने के लिए समय लगेगा। देखना होगा कि मिस्टीरियो कब तक रिटर्न करते हैं और वो एल ग्रांडे अमेरिकानो से बदला ले पाते हैं, या नहीं। दोनों के बीच मैच बच हुआ है और यह अब रे की वापसी के बाद ही संभव होगा। मिस्टीरियो ही अमेरिकानो के रहस्य से पर्दा उठा सकते हैं।

WWE WrestleMania 41 में रे मिस्टीरियो की जगह किसने ली?

रे मिस्टीरियो का सामना एल ग्रांडे अमेरिकानो से WWE WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट की नाईट 1 में होने वाला था। मिस्टीरियो के चोटिल होने के बाद उनकी जगह रे फीनिक्स ने ली थी। फीनिक्स ने मैच में अमेरिकानो को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में उनकी हार हुई। एल ग्रांडे ने चीटिंग की और लोहे का टुकड़ा मास्क में रख दिया।

एल ग्रांडे अमेरिकनो ने टॉप रोप से हेडबट लगाया और फीनिक्स को पिन करके जीत दर्ज की। एल ग्रांडे ने कुछ समय पहले ही WWE में कदम रखा है और वो इसके बाद से ही लूचाडोर स्टार्स के लिए मुश्किल बढ़ गई है। पहले अमेरिकनो ने ड्रैगन ली को हराया और बाद में रे फीनिक्स को भी मात दे दी। अभी यह चीज समझ नहीं आ रही है कि एल ग्रांडे का अगला कदम क्या होगा, यह देखने वाली चीज होगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications