वर्तमान समय में ब्रॉक लैसनर WWE का काफी बड़ा नाम बन चुके हैं। हालांकि, WWE के चाहने वाले लैसनर के पार्ट-टाइम शेड्यूल को पसंद नहीं करते हैं लेकिन फिर भी 2017 तक ऐसा होने से भी उनके लिए लोगों में स्पेशल आकर्षण बना हुआ था। इसके बाद उनका यूनिवर्सल चैंपियनशिप का राज शुरु हो गया। कंपनी ने लॉन्ग टर्म स्कीम बनाई थी कि रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेंस इसे जीतेंगे लेकिन लैसनर के लगातार एक साल से ज़्यादा के समय तक चैंपियन बने रहने के बाद लोग मनाने लगे कि वह इस टाइटल को गंवाया।
हालांकि, ऐसा हुआ नहीं और लैसनर ने रोमन को पिन करते हुए टाइटल को और चार महीने तक अपने पास बनाए रखा लेकिन अंत में उन्हें रोमन के हाथों ही टाइटल गंवाना पड़ा। रोमन के दुखदायी घोषणा करने के बाद एक बार फिर हम वहीं पहुंच गए जिससे निकलने के लिए हमें काफी इंतजार करना पड़ा था।
भले ही कोई लैसनर को पसंद करे या नहीं लेकिन बहुत सारी चीजें हैं जो वह अन्य WWE रैसलर्स से बेहतरीन तरीके से करते हैं और हम इस आर्टिकल में ऐसा ही कुछ चीजों का जिक्र करेंगे।
#5 मोल-भाव की कला
भले ही आप लैसनर को पसंद करें या नहीं लेकिन आपको अक बात तो माननी ही होगी कि लैसनर के पास मोल-भाव करने की शानदार कला है। वह इकलौते अपवाद हैं क्योंकि WWE में सुपरस्टार्स को अपने पहनावे पर अपने स्पॉन्सर्स को दिखाने की अनुमति नहीं होती है।
इसके अलावा वह आराम से पार्ट-टाइम शेड्यूल में रैसलिंग करते हैं और इसके बावजूद वह कंपनी के दूसरे सबसे ज़्यादा भुगतान पाने वाले व्यक्ति हैं। इसके अलावा उन्हें UFC में भी फाइट करने की अनुमति है। इन सब बातों का सबसे बड़ा कारण यह है कि विंस मैकमैहन जानते हैं कि लैसनर बॉक्स ऑफिस पर लोगों को खींचने के काबिल हैं।
Get Wrestlemania 35 News in Hindi here